करौली.जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव जौल व डौरावली में लगभग पांच सप्ताह पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ छोटू मीना को पुलिस ने जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों मे 38 आपराधिक मामले दर्ज है.आरोपी पर गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. आरोपी ने पुलिस सुरक्षा में कस्बे के मुख्य बाजार में होकर जुलूस निकाला.
टोडाभीम के पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि गत 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में तेजराम उर्फ रामकेश एवं ग्राम डौरावली में बलराम मीणा की आरोपियों ने रात को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ छोटू मीना निवासी जौल को मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया.