राजाखेड़ा(धौलपुर).राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक युवक को गोली मारने के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए आगरा जिले के शमशाबाद पुलिस थाने के किसी मामले में सरेंडर होकर आगरा जेल में निरुद्ध चल रहा था. पुलिस ने आगरा जेल से प्रोडक्शन वारण्ट के जरिए उसे गिरफ्तार किया.
राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 4 अप्रैल को धर्मेंद्र पुत्र राजेंद्र सिंह ठाकुर निवासी नाहिला ने राजाखेड़ा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें उसने बताया था कि 3 अप्रैल की रात 9 बजे उसका भाई शैलेंद्र देवखेड़ा गांव से अपने गांव कार से जा रहा था. कार चालक रामब्रज चला रहा था, जबकि उसका भाई शैलेन्द्र आगे की सीट पर बैठा था. कार में पीछे बच्चे बैठे थे. तभी हरीसिंह काका के भट्टे के पास राजाखेड़ा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर योगेश उर्फ खन्ना पुत्र अशोक, जनता उर्फ जयंत पुत्र धनिया,कोमल पुत्र भोला आए और कार के आगे अपनी मोटरसाइकिल लगा दी. तीनों ने कार में बैठे लोगों को बाहर निकालने के लिए बोला. जब कार में बैठे लोग बाहर नहीं निकले तो योगेश उर्फ खन्ना ने ड्राइवर साइड की खिड़की से उसके भाई को जान से मारने की नियत से गोली मार दी.