मैहर:जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में पब्लिक प्लेस पर सिगरेट का धुआं उड़ाता नजर आ रहा है. राह चलते किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया है. जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.
ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिगरेट पीता दिखा
पूरा मामला मैहर जिले के स्टेट बैंक चौराहे का है. यहां यातायात व्यवस्था में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक हाथ से मोबाइल चला रहा है कि और दूसरे हाथ से सिगरेट पी रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. लोग यातायात व्यवस्था और पुलिसकर्मियों पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. सिगरेट पी रहे पुलिसकर्मी का नाम शिवेश कुमार बताया जा रहा है.
- एक्स पर दो लाख से ज्यादा फॉलोवर्स, सिंघम जैसी सख्त छवि, IPS अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह बने CRPF के महानिदेशक
- सतना में लुट गई किसान की गाढ़ी कमाई, बैंक से निकलते ही नोटों से भरा थैला ले उड़ा चोर