मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में सरेआम धुएं का छल्ला बनाता दिखा पुलिसकर्मी, SP ने देख लिया वीडियो, अब आएगी शामत - MAIHAR TRAFFIC POLICEMAN SMOKING

मैहर के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में पब्लिक प्लेस पर सिगरेट पीते नजर आ रहा है.

MAIHAR TRAFFIC POLICEMAN SMOKING
ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिगरेट पीता दिखा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 7:23 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 9:37 PM IST

मैहर:जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वर्दी में पब्लिक प्लेस पर सिगरेट का धुआं उड़ाता नजर आ रहा है. राह चलते किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है. वीडियो सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लिया है. जांच कराकर कार्रवाई की बात कही है.

ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी सिगरेट पीता दिखा

पूरा मामला मैहर जिले के स्टेट बैंक चौराहे का है. यहां यातायात व्यवस्था में एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई थी. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी एक हाथ से मोबाइल चला रहा है कि और दूसरे हाथ से सिगरेट पी रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. लोग यातायात व्यवस्था और पुलिसकर्मियों पर कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. सिगरेट पी रहे पुलिसकर्मी का नाम शिवेश कुमार बताया जा रहा है.

सीगरेट पीता दिखा ट्रैफिक पुलिसकर्मी (ETV Bharat)

मामले की जांच कर कार्रवाई करने का एसपी का आदेश

वीडियो जिले के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले पर संज्ञान लिया. उन्होंने बताया कि "ट्रैफिक पुलिसकर्मी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह सिगरेट पीते दिखाई दे रहा है, मामले की जांच कराई जा रही है और इस मामले पर सिगरेट पीने वाले पुलिसकर्मी पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी." बता दें कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पुलिस विभाग पर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब पुलिस वाले ही नियम तोड़ रहे हैं तो आम जनता क्या करेगी.

( डिस्क्लेमर: धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है)

Last Updated : Jan 19, 2025, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details