मैहर. मैहर के ग्राम बोरी के पास एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. यहां एक तेज रफ्तार कार एक मालवाहक ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य गंभीर रुप से घायल हैं. कार भोपाल पासिंग है लेकिन उसमें सवार लोग बैतूल मुल्ताई के बताए जा रहे हैं.
ऐसे हुआ ये हादसा
पुलिस के मुताबिक अमदरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बोरी गांव के पास ये हादसा हुआ. टाटा नेक्सन कार क्रमांक MP 04 CY 5257 ट्रक क्रमांक CG 09 JB 7299 में पीछे से जा घुसी. ट्रक कटनी से मैहर की ओर जा रहा था और कार भी इसी दिशा में जा रही थी पर शायद तेज रफ्तार कार के चालक को ट्रक नजर नहीं आया और ये घटना घट गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.