मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिलीवरी बॉय के नाम पर अवैध शराब की करते थे तस्करी, मैहर पुलिस ने यूं किया पर्दाफाश - Maihar ILLEGAL LIQUOR SMUGGLING - MAIHAR ILLEGAL LIQUOR SMUGGLING

मैहर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही युवक डिलीवरी बॉय का काम करते थे, जिसकी आड़ में वे तस्करी कर रहे थे.

ILLEGAL LIQUOR SMUGGLING
डिलीवरी बॉय कर रहे शराब की तस्करी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 2:52 PM IST

सतना।मध्य प्रदेश के मैहर जिले से शराब तस्करी का एक नया कारनामा सामने आया है. यहां डिलीवरी बॉय बने तस्कर अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे. पुलिस ने कथित डिलीवरी बॉय को पकड़ कर शराब तस्करी का खुलासा किया है. पूरा मामला अमरपाटन थाना क्षेत्र का है. जहां दो युवकों के कब्जे से करीब 30 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है. आरोपी की पहचान 18 वर्षीय सत्यम पटेल निवासी कंचनपुर और 18 वर्षीय आयुष स्वीपर निवासी वार्ड नंबर 5 अमरपाटन जिला मैहर है.

डिलीवरी बॉय कर रहे शराब की तस्करी (Etv Bharat)

डिलीवरी बॉय कर रहे थे अवैध तस्करी

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों युवक डिलीवरी का काम करते थे. जिनका उपयोग कर तस्कर अनूप पटेल शराब इधर-उधर ले जाया करता था. बीते दिनों जानकारी मिली थी कि वह बाइक से अवैध शराब लेकर जाने वाला है. जिसके आधार पर पुलिस ने गांव बर्रेह रामपुर बघेलान रोड पर नहर के पास वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान एक तस्कर भाग निकला, जबकि उसके लिए काम करने वाले दोनों युवक शराब के साथ पकड़ लिए गए.

पुलिस ने 54 लीटर अवैध शराब की जब्त

अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 'मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलीवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं. इन्फॉर्मर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने बर्रेह गांव के पास से एक मोटरसाइकिल को पकड़ा, इसमें दो युवक सवार थे. जिनके कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपियों पर अपराध क्रमांक 320/ 2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

Also Read:

इंदौर में देर रात ढाबे पर सजी शराबियों की महफिल, पुलिस ने दी दबिश तो मची भगदड़ - Indore Late night liquor party

ग्वालियर में शराब पीने से रोकना पड़ा भारी, पति ने पत्नी को गोली से उड़ाया, लाइसेंसी बंदूक सहित फरार - Gwalior Husband Killed Wife

एसिड टैंकर की आड़ में की जा रही थी शराब तस्करी, ग्वालियर पुलिस ने दबोचा - Gwalior Police Seized Acid Tanker

मैहर पुलिस ने यूं किया गिरोह का पर्दाफाश

अमरपाटन थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर ने सूचना दी थी कि कुछ युवक डिलीवरी बॉय वाले बैग के साथ शराब की तस्करी कर रहे हैं. इन्फॉर्मर की जानकारी के आधार पर पुलिस ने बर्रेह गांव के पास से एक मोटरसाइकिल को पकड़ा है. इसमें दो युवक सवार थे. जिनके कब्जे से 54 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है. आरोपियों पर अपराध क्रमांक 320/ 2024 धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details