सतना/मैहर।जिले के रहवासी बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं. भीषण गर्मी में लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ रहा है. बिजली विभाग मनमानी कटौती कर रहा है. बिजली समस्या को लेकर ऊर्जा मंत्री भी अपना अलग राग अलाप रहे हैं. जबकि इन दिनों विंध्य क्षेत्र में बिजली आंख मिचौली खेल रही है. गुरुवार को जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मैहर जिले के अमदरा ग्राम में जन चौपाल लगाई तो ग्रामीणों ने उन्हें बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया. जिस पर मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
समय पर होगा समस्याओं का निराकरण
जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार की शाम मैहर जिले पहुंचे, जहां उन्होंने सर्किट हाऊस में बैठक ली. इस बैठक में कलेक्टर, एसपी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने सतना-मैहर जिले के वृत की समीक्षा की. साथ ही ऊर्जा मंत्री ने अधिकारी-कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ''बिजली संबंधी समस्याओं और उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण समय सीमा में करें. ट्रांसफार्मर और लाइनों का मेंटेनेंस प्रॉपर तरीके से होना चाहिए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.'' साथ ही ऊर्जा मंत्री ने संभाग बार शीर्ष 5 फीडरों पर व्यवधानों की समीक्षा भी की.