मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो बस से भिड़ी, 3 लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल - MAIHAR NH 30 ACCIDENT

मैहर में प्रयागराज महाकुंभ से भोपाल लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो बस के पीछे से लड़ी. चालक को आ गई थी झपकी.

Maihar NH 30 Accident Scorpio Car Collided With Bus 3 devotees died
मैहर में श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो बस से भिड़ी 3 लोगों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 11:16 AM IST

Updated : Feb 20, 2025, 11:31 AM IST

मैहर:मैहर के नेशनल हाईवे 30 पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वापस भोपाल जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी बस में जा घुसी. स्कॉर्पियो की रफ्तार तेज होने की वजह से कार में सवार 3 श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का उपचार जारी है. घटना मैहर के कोतवाली थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 30 राम मंदिर पोड़ी ग्राम के पास की है.

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आगे जा रही बस में घुसी

दरअसल, यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. इस हादसे में प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो कार अपने गंतव्य स्थान भोपाल जा रही थी. इसी दौरान मैहर जिले के नेशनल हाईवे 30 श्री राम मंदिर पोड़ी ग्राम के पास स्कॉर्पियो कार भीषण दुर्घटना की शिकार हो गई, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार आगे जा रही बस में जा घुसी.

मैहर में स्कॉर्पियो की बस से भिड़ंत 3 की मौत (ETV Bharat)

3 लोगों की मौत, 4 घायल

इस घटना में स्कॉर्पियो सवार तीन श्रद्धालुओं की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में रोहित कुशवाहा उम्र 24 वर्ष, डोलाराम कुशवाहा उम्र 50 वर्ष, और उमेश कुशवाहा उम्र 45 वर्ष शामिल हैं. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल जिन्हें तत्काल प्रभाव से उपचार हेतु मैहर के सिविल अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.

चालक को झपकी लगी, बस के पीछे घुसी स्कॉर्पियो

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज महाकुंभ से स्कॉर्पियो से सवार सभी श्रद्धालु वापस अपने घर भोपाल जा रहे थे, लेकिन लगातार कार ड्राइविंग करने की वजह से चालक को नींद आ रही थी और अचानक से चालक को झपकी लग गई, साथ ही स्कॉर्पियो की रफ्तार भी तेज थी जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 30 में आगे जा रही है बस में पीछे की ओर से स्कॉर्पियो जा घुसी और पल भर में 3 श्रद्धालु मौके पर ही काल के गाल में समां गए. बस चालक अपनी बस लेकर भाग निकला, वही स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस और तहसीलदार पहुंच गए, सभी घायलों को उपचार के हेतु अस्पताल भेजवाया और मृतकों के शव को पीएम पंचनामा कार्यवाही के लिए मर्चुरी भेजा गया.

वही, इस मामले पर कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदीने बताया कि "देर रात एक स्कॉर्पियो कार बस से पीछे की ओर भिड़ी है, इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, चार लोग घायल हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, स्कॉर्पियो सवार सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से वापस अपने घर भोपाल जा रहे थे, पुलिस मर्ग कायम कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है."

Last Updated : Feb 20, 2025, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details