मैहर। मां शारदा देवी मंदिर तक पहुंचने वाले रोप-वे का संचालन मंगलवार से अगले 10 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा. 04 अप्रैल तक रोप-वे का मरम्मत कार्य किया जाएगा. रोपवे बंद रहने के दौरान मां शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को माता के दरबार तक जाने के लिए सीढ़ियां का इस्तेमाल करना होगा.
नवरात्रि के पहले रोप-वे का मेंटेनेंस
चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर मां शारदा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. चैत्र नवरात्रि के दौरान रोपवे के संचालन में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए रोप-वे का मरम्मत कार्य पहले करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल मंगलवार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है. इसी को देखते हुए 4 अप्रैल तक रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रोप-वे का संचालन बंद किया गया है. मैहर में 12 महीने भक्तों के आने का सिलसिला लगा रहता है, ऐसे में रोपवे बंद होने से सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु
नवरात्रि के दिनों में मैहर स्थित आदिशक्ति मां शारदा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर में माता के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और समय की बचत के लिए रोप-वे का संचालन किया जाता है. जिससे कुछ ही देर में दर्शन के लिए नीचे से ऊपर पहुंच जाते हैं. इस रोप-वे का समय-समय पर मेंटेनेंस करवाना होता है.आने वाले दिनों में ज्यादा भीड़ का अंदाजा होने से नवरात्रि से पहले मेंटेनेंस करवाया जा रहा है.