मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर शारदा मंदिर का रोप-वे बंद, माता के दरबार तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को चढ़ना होंगी सीढ़ियां - Maihar Maa Sharda Mata Temple - MAIHAR MAA SHARDA MATA TEMPLE

मैहर में मां शारदा मंदिर का रोप-वे 10 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को अब माता के दर्शनों के लिए सीढ़ियों से पहुंचना होगा. चैत्र नवरात्रि की तैयारियों के चलते रोप-वे की मरम्मत का काम किया जा रहा है.

SHARDA MATA TEMPLE
नवरात्रि के पहले रोप-वे का मेंटेनेंस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 10:31 AM IST

मैहर। मां शारदा देवी मंदिर तक पहुंचने वाले रोप-वे का संचालन मंगलवार से अगले 10 दिनों तक पूरी तरह से बंद रहेगा. 04 अप्रैल तक रोप-वे का मरम्मत कार्य किया जाएगा. रोपवे बंद रहने के दौरान मां शारदा मंदिर में पूजा-अर्चना और दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को माता के दरबार तक जाने के लिए सीढ़ियां का इस्तेमाल करना होगा.

नवरात्रि के पहले रोप-वे का मेंटेनेंस

चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मैहर मां शारदा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं. चैत्र नवरात्रि के दौरान रोपवे के संचालन में कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए रोप-वे का मरम्मत कार्य पहले करने का निर्णय लिया गया है. दरअसल मंगलवार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाली है. इसी को देखते हुए 4 अप्रैल तक रोप-वे का मेंटेनेंस कार्य किया जा रहा है. जिसके चलते रोप-वे का संचालन बंद किया गया है. मैहर में 12 महीने भक्तों के आने का सिलसिला लगा रहता है, ऐसे में रोपवे बंद होने से सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

मैहर शारदा मंदिर का रोप-वे बंद

बड़ी संख्या में आते हैं श्रद्धालु

नवरात्रि के दिनों में मैहर स्थित आदिशक्ति मां शारदा के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. मंदिर में माता के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियां चढ़कर जाना होता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और समय की बचत के लिए रोप-वे का संचालन किया जाता है. जिससे कुछ ही देर में दर्शन के लिए नीचे से ऊपर पहुंच जाते हैं. इस रोप-वे का समय-समय पर मेंटेनेंस करवाना होता है.आने वाले दिनों में ज्यादा भीड़ का अंदाजा होने से नवरात्रि से पहले मेंटेनेंस करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Shardiya Navratri 2022: जानें विश्व प्रसिद्ध मैहर स्थित मां शारदा देवी का इतिहास, कैसे पड़ा मैहर नाम

Shardiya Navratri 2022: पहाड़ों पर विराजमान है मां बिजासन देवी, 1000 सीढ़ियां चढ़ भक्त करते हैं दर्शन

प्रबंधन ने दी जानकारी

मंदिर प्रबन्ध समिति ने चैत्र नवरात्रि मेले के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. ऐसे में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक रोप-वे सेवा बंद रहेगी. रोप-वे प्रबंधन ने इसकी जानकारी मंदिर प्रबन्ध समिति और मैहर तथा सतना जिला प्रशासन को भी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details