मैहर।जिले के देवराज नगर के हायर सेकेंडरी स्कूल भवन को जिला प्रशासन ने जर्जर घोषित करते हुए डिसमेंटल के आदेश तो दे दिए लेकिन केवल कागजों में. इस स्कूल की बिल्डिंग में बच्चे अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं. ये स्कूल कक्षा 9 वीं से लेकर 12वीं तक है. यहां छात्र-छात्राओं की संख्या 370 से अधिक है. यहां 15 शिक्षक पदस्थ किए गए हैं. स्कूल के प्राचार्य सहित टीचर ने डीपीसी को लिखित में बताया कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ रहे हैं, वह जर्जर हो चुका है. छात्र जिस कमरे में बैठते हैं. वहां दीवार में चारों तरफ सीलन आ गई है.
कभी छज्जा गिरता है तो कभी छत से पानी टपकता है
स्कूल भवन की हालत इतनी खस्ता है कि छज्जा आए दिन गिर रहा है. स्कूल के प्राचार्य राम लखन रावत ने बताया "तेज बारिश में स्कूल के हर कमरे से पानी टपकने लगता है. कमरे में सीपेज आ जाती है. इसके लिए लगातार वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी भी दी जा रही है. उनके द्वारा निरीक्षण भी किया गया." प्राचार्य ने शासन और वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इस जर्जर भवन को गिरा कर नया भवन बनाया जाए.
ये खबरें भी पढ़ें... |