मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हाथी की मौत, झुंड से अलग होकर गांव पहुंचा था गजराज - MAIHAR ELEPHANT DEATH

मैहर में एक हाथी करंट की चपेट में आ गया. हाई टेंशन तार में फंसने के उसकी मौत हो गई.

MAIHAR ELEPHANT DEATH
मैहर में हाथी की करंट लगने से मौत (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 3:14 PM IST

मैहर:मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की मौत का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि मैहर में एक हाथी की मौत की खबर आ गई. जानकारी के मुताबिक, मैहर जिले में शुक्रवार को एक नर हाथी की करंट लगने से मौत हो गई. घटना का वीडियो भी सामने आया है. खेतों के बीच से गुजर रहा हाथी जैसे ही बिजली के तारों के संपर्क में आया उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया. सूचना मिलते ही मैहर कलेक्टर, एसडीएम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. हाथी के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

हाइट टेंशन तार ने ली हाथी की जान
हाथी की मौत की सूचना मिलते ही वन विभाग और मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मच गया. आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाथी के शव को कब्जे में लिया गया. वहीं आसपास के ग्रामीणों की भीड़ भी हाथी को देखने के लिए मौके पर जुट गई. जानकारी मुताबिक, घटना मैहर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत मझटोलवा कुआं गांव की है. यहां खेत के ऊपर से गई 11 केवी के हाइट टेंशन तार ने एक हाथी की जान ले ली. उसका शव संतोष द्विवेदी नामक ग्रामीण के खेत में तार के नीचे पड़ा पाया गया.

झुंड से अलग होकर गांव पहुंचा था हाथी
रेंजर दिग्विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''रामनगर ब्लॉक का मझटोलवा गांव शहडोल जिले के रमपुरवा, सुखाड़, कुमिया गांवों से जुड़ा हुआ है. शहडोल जिले में हाथियों का मूवमेंट है. गुरुवार रात क्षेत्र के लोगों ने पटाखे चला कर हाथियों को खदेड़ा था. जिसके कारण वे रामनगर के मझटोलवा कुआं गांव की तरफ आ गए थे. अन्य हाथी निकल गए, लेकिन एक हाथी उनसे अलग हो गया और खेत में करंट लगने से उसकी मौत हो गई.''

घटना की जांच जारी
रेंजर के मुताबिक, ''हाथी का पोस्टमार्टम करा कर अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. हाथी की मौत के मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है, घटना की जांच की जाएगी.'' ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि, ''रात के समय हाथी ने खेत में पड़ी कोई चीज खाने के प्रयास में सूंड उठाई होगी, जो काफी नीचे लटक रही 11 केवी तार में टकरा गई होगी. करंट लगने से हाथी की मौत हो गई होगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details