मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, इलाजरत युवक की मौत, मामले ने पकड़ा तूल

जमीन बंटवारे को लेकर हिंसक झड़प में 6 लोग गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.

MAIHAR YOUTH DEATH IN LAND DISPUTE
जमीनी विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2024, 6:41 PM IST

मैहर: जमीनी विवाद को लेकर बीते दिन हुए हिंसक झड़प में 1 युवक की मौत हो गई है. वहीं, इस हमले में गंभीर रूप से घायल अन्य सभी लोगों का इलाज रीवा हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना मैहर के बेरमा गांव की है, जहां एक ही परिवार के रिश्तेदारों के बीच जमीन का विवाद हिंसक रूप ले लिया. मैहर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जमीन विवाद में जानलेवा हमला

बेरमा गांव में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों के बीच लाठी-डंडे से जानलेवा हमला किया गया था. इस झड़प में 6 लोग घायल हुए थे. सभी घायलों को पहले मैहर जिला अस्पताल लाया गया. लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ गई, तो उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. वहीं, एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.

जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

जमीनी विवाद को लेकर मैहर में चले लात-घूंसे, 2 लोगों को गोबर में गाड़ने का आरोप

सिंगरौली में शख्स की गर्दन मरोड़ कर हत्या, जमीनी विवाद में जानी दुश्मन बना भाई

पुलिस आरोपियों की कर रही है तलाश

इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सामने आया है. वहीं, मैहर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि "दोनों पक्ष के बीच झगड़ा हुआ था. दोनों पक्ष आपस में एक ही परिवार के रिश्तेदार हैं. परिवार में जमीन बंटवारे को लेकर कोई मुद्दा था, जिस पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. इसमें प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details