मैहर:रामनगर क्षेत्र के गोरसरी गांव में रोंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है. यहां घर के अंदर एक सियार घुस गया और बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चा घर में मोबाइल देख रहा था. अपने भतीजे को बचाने के लिए उसके चाचा सियार से लड़ गए. सियार ने बच्चे को छोड़कर बच्चे के चाचा पर हमला कर दिया और वह भी घायल हो गया. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मैहर में सियार ने जबड़े में दबा लिया बच्चे का सिर, चाचा ने लड़कर बचाई जान
मैहर में सियार के हमले में चाचा-भतीजे गंभीर रूप से घायल हो गए. बच्चा घर के अंदर मोबाइल चला रहा था. इसी दौरान हमला किया.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 3, 2024, 10:36 PM IST
|Updated : Dec 3, 2024, 11:02 PM IST
मंगलवार को छतरपुर का रहने वाला 6 साल का बच्चा रामदेव अहिरवार घर के अंदर बिस्तर में लेटकर मोबाइल चला रहा था. तभी एक सियार ने उस पर हमला कर दिया. बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर हल्के भाई अहिरवार बचाव करने पहुंचा. इस दौरान सियार ने अपने जबड़े में बच्चे का सिर दबाया हुआ था. उसने किसी तरह बच्चे को तो बचा लिया लेकिन सियार ने उस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद किसी तरह सियार वहां से भाग खड़ा हुआ है. फिलहाल दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- शिवपुरी के 3 गांवों में सियारों का आतंक, घर में घुसकर सो रहे लोगों पर हमला
- उज्जैन की गलियों में घूम रहा ये विशेष जानवर, वन विभाग का अलर्ट, टीम सर्चिंग में जुटी
टंकी के निर्माण के लिए पहुंचे हैं परिवार
बताया जाता है कि गोरसरी गांव में एक निजी कंपनी के द्वारा काम कराया जा रहा है. इस कंपनी के द्वारा टंकी का निर्माण कराया जा रहा है. टंकी का निर्माण करने के लिए छतरपुर से कुछ परिवार अपने बच्चों को साथ लेकर पहुंचे हैं. फिलहाल इस घटना के बाद से श्रमिकों में हड़कंप मचा हुआ है. इधर इस घटना की सूचना कंपनी ने वन विभाग के अधिकारियों को दी है.