छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी, 70 लाख महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर - mahtari vandana yojana

छत्तीसगढ़ के लोक पर्व पोला तिहार पर महिलाओं को बड़ी खुशखबरी मिली है. छत्तीसगढ़ की 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खातों में आज महतारी वंदन योजना की किश्त ट्रांसफर की गई है.

MAHTARI VANDANA YOJANA
महतारी वंदन योजना की किस्त जारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 2:03 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 7:14 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश की महतारी बहनों को तीजा पोरा तिहार पर बड़ा तोहफा दिया है. आज सीएम हाउस में तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार कार्यक्रम के दौरान सीएम साय ने महतारी वंदन योजना की किश्त जारी की है. प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में साय सरकार ने राशि ट्रांसफर की है.

महतारी वंदन योजना की किस्त जारी : आज सीएम हाउस में पोला तीजा महतारी वंदन तिहार मनाया जा रहा है. इसी कार्यक्रम में यह राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की गई है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पोरा तिहार पर भगवान शिव की विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए महतारी और बहनों को नमन किया है.

"सभी महिलाओं का स्वागत करता हूं, छत्तीसगढ़ की 70 लाख 12 हजार महिलाओं के खाते में आज 1000 रुपया भेज दिया गया है.": विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना: तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार पर महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त ट्रांसफर की गई है. एक हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में ट्रांसफर हुए. छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वावलंबन के लिए लिए महतारी वंदन योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत हर महीने राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा, 21 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. पीएम मोदी ने 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की शुरूआत की थी.

महिलाओं को मिले खास गिफ्ट : मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तरफ से तीजा पोरा त्यौहार मनाने आई महिलाओं को न सिर्फ महतारी वंदन योजना की राशि ट्रांसफर की गई है, बल्कि खास गिफ्ट भी मिले हैं. महिलाओं को लाख की चूड़ियां उपहार में दी गई है. मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से महिलाएं आई हुई हैं. आपको बता दें कि पिछले 2 सालों से इस पर्व का सीएम हाउस में धूमधाम के साथ आयोजन किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री आवास में तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार की धूम, 70 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होंगे रुपए - MAHTARI VANDAN YOJANA
पोला पर्व 2024: आज धूमधाम से मनाया जा रहा पोरा तिहार, घरों में ठेठरी और खुरमी बनकर तैयार - Pola Tihar 2024
सीएम विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार, 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये - Mahtari Vandan Tihar
Last Updated : Sep 2, 2024, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details