ETV Bharat / state

17वीं बटालियन के मुख्यालय से गायब हुआ रायफल और मैग्जीन - RIFLES AND MAGAZINE MISSING

कमांडेंट ने कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जवान का रायफल और मैग्जीन दोनों पांच दिन पहले गायब हुआ है.

Rifles and magazine missing
कोतवाली थाने में FIR दर्ज (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 8, 2024, 5:31 PM IST

कवर्धा: कबीरधान में 17वीं बटालियन का मुख्यालय है. मुख्यालय में तैनात जवान की सर्विस रायफल और उसका मैग्जीन पिछले दिनों गायब हो गया. बटालियन को जब गायब रायफल और मैग्जीन नहीं मिला तब शिकायत दर्ज कराई गई है. बटालियन के कमांडेंट ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में कहा गया है कि इंसास रायफल और 20 जिंदा कारतूसों से भरा मैग्जीन गायब हुआ है. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु कर दी है.

जवान की इंसास रायफल और भरी मैग्जीन गायब: पांच दिनों पहले जवान की सर्विस रायफल गायब हुई है. पुलिस ने बताया कि कबीरधाम के सरोधा भोरमदेव रोड पर सरेखा गांव के पास 17वीं बटालियन का मुख्यालय है. मुख्यालय में सुरक्षा के लिहाज से जवानों की बदल बदलकर ड्यूटी लगाई जाती है. ड्यूटी खत्म होने के बाद जवान सर्विस रायफल दूसरे जवान की निगरानी में ड्यूटी वाले कमरे में छोड़ देते हैं. दूसरा जवान जब ड्यूटी देने आता है तो वो छोड़ी गई रायफल से ड्यूटी करता है. 3 नवंबर को संत्री की ड्यूटी दामाखेड़ा में लगी. ड्यूटी पर जाने से पहले जब वो रायफल लेने गया तो कमरे में रायफल नहीं मिला.

कोतवाली थाने में FIR दर्ज (ETV Bharat)

सरेखा में स्थित 17वीं बटालियन में एक जवान के नाम से जारी इंसान रायफल और 20 नग जिंदा कारतूस से भरा मैग्जीन चोरी हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. :पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी, कवर्धा

3 नवंबर को चोरी हुई रायफल और मैग्जीन: रायफल नहीं मिलने की सूचना जवान ने अपने आला अधिकारियों को दी. रायफल और लोड मैग्जीन के गायब होने की खबर फैलते ही मुख्यालय में हड़कंप मच गया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी रायफल और मैग्जीन को कोई अता पता नहीं चला. अब इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई है.

बेमेतरा नेशनल हाइवे में ट्रैफिक ड्यूटी पर था जवान, अचानक आया चक्कर और हो गई मौत
सुकमा नक्सली हमले में माओवादियों का दावा, हमने लूटे हथियार
करवा चौथ पर भिलाई का आर्मी जवान लेह लद्दाख में शहीद, गम में डूबा परिवार

कवर्धा: कबीरधान में 17वीं बटालियन का मुख्यालय है. मुख्यालय में तैनात जवान की सर्विस रायफल और उसका मैग्जीन पिछले दिनों गायब हो गया. बटालियन को जब गायब रायफल और मैग्जीन नहीं मिला तब शिकायत दर्ज कराई गई है. बटालियन के कमांडेंट ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की है. शिकायत में कहा गया है कि इंसास रायफल और 20 जिंदा कारतूसों से भरा मैग्जीन गायब हुआ है. पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद जांच शुरु कर दी है.

जवान की इंसास रायफल और भरी मैग्जीन गायब: पांच दिनों पहले जवान की सर्विस रायफल गायब हुई है. पुलिस ने बताया कि कबीरधाम के सरोधा भोरमदेव रोड पर सरेखा गांव के पास 17वीं बटालियन का मुख्यालय है. मुख्यालय में सुरक्षा के लिहाज से जवानों की बदल बदलकर ड्यूटी लगाई जाती है. ड्यूटी खत्म होने के बाद जवान सर्विस रायफल दूसरे जवान की निगरानी में ड्यूटी वाले कमरे में छोड़ देते हैं. दूसरा जवान जब ड्यूटी देने आता है तो वो छोड़ी गई रायफल से ड्यूटी करता है. 3 नवंबर को संत्री की ड्यूटी दामाखेड़ा में लगी. ड्यूटी पर जाने से पहले जब वो रायफल लेने गया तो कमरे में रायफल नहीं मिला.

कोतवाली थाने में FIR दर्ज (ETV Bharat)

सरेखा में स्थित 17वीं बटालियन में एक जवान के नाम से जारी इंसान रायफल और 20 नग जिंदा कारतूस से भरा मैग्जीन चोरी हो गया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. :पुष्पेंद्र बघेल, एएसपी, कवर्धा

3 नवंबर को चोरी हुई रायफल और मैग्जीन: रायफल नहीं मिलने की सूचना जवान ने अपने आला अधिकारियों को दी. रायफल और लोड मैग्जीन के गायब होने की खबर फैलते ही मुख्यालय में हड़कंप मच गया. पांच दिन बीत जाने के बाद भी रायफल और मैग्जीन को कोई अता पता नहीं चला. अब इस बात की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज की गई है.

बेमेतरा नेशनल हाइवे में ट्रैफिक ड्यूटी पर था जवान, अचानक आया चक्कर और हो गई मौत
सुकमा नक्सली हमले में माओवादियों का दावा, हमने लूटे हथियार
करवा चौथ पर भिलाई का आर्मी जवान लेह लद्दाख में शहीद, गम में डूबा परिवार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.