गौरेला पेंड्रा मरवाही:मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मरवाही में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 148 जोड़ों का विवाह कराया. इस समारोह में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने शिरकत की और नव दंपति को आशीर्वाद दिया.
बैगा आदिवासी जोड़ों की शादी: खास बात यह रही कि 2 विशेष संरक्षित बैगा आदिवासी जोड़ों की भी शादी हुई है. जिला प्रशासन और प्रदेश की महिला एवं बाल विकास व समाज कल्याण विभाग मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ.
महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण (ETV Bharat Chhattisgarh)
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (ETV Bharat Chhattisgarh)
बाल विवाह रोकथाम की शपथ: महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मंच से सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए मंच से ही बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई. नव दंपति से एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील की गई. सभी जोड़ों को जिला प्रशासन ने एक पेड़ दिया. शासन के द्वारा 35000 रुपए हितग्राहियों के खाते में जमा कराए गए.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हुई इस शादी में शासन प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए. वर वधु दोनों पक्षों को रहने और विवाह स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई. वर वधु दोनों की पोशाक से लेकर जूते तक की व्यवस्था शासन ने की.
श्रृंगार का सामान, कपड़ा सब कुछ शासन से मिला. घर से शादी होती तो बहुत खर्च होता. हम गरीब हैं. यहां रीति रिवाज से शादी हुई-दुल्हन
गरीब इंसान को बहुत सहारा मिल गया. बहुत अच्छी योजना है. 35 हजार रुपए भी मिल रहा है.परिवार से 5 लोग आए. सभी के लिए अच्छी व्यवस्था की गई. -दूल्हा, निवासी, मनेंद्रगढ़
वर वधुओं ने कहा कि शासन की यह योजना हम जैसे गरीब लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. इस तरह के विवाह में हमें किसी से उधार लेना पड़ता या जमीन जायजाद बेचना पड़ता है लेकिन शासन की इस योजना से हमारा विवाह नि:शुल्क हो गया. शासन से हमें उपहार भी मिला है.
दुल्हा दुल्हन को मंत्री की सलाह:महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने फिल्मी गाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब आपके जीवन में कभी खुशी, कभी गम होगा लेकिन आप दोनों ही परिस्थितियों में मुस्कुरा कर जीवन जीयें. मंत्री ने जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के कलेंडर का भी विमोचन किया.
सरकार की मंशा है कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है, वे लोग किसी तरह के कर्ज में न डूबें. यही वजह है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना लागू की गई है, ताकि लोग शादी ब्याह के लिए जमीन जायदाद न बेचें.-लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री, छत्तीसगढ़ शासन
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना:खास बात यह है कि पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 50 हजार रुपए का सामान दिया जाता था. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि अब 35 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर किए जा रहे हैं ताकि वर वधु अपनी इच्छा से जरूरत के मुताबिक इन पैसों का उपयोग कर सकें.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि महतारी वंदन योजना बहुत महत्वपूर्ण योजना है. ये पहली बार हुआ है कि 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में हम एक हजार रुपए हर महीने ट्रांसफर कर रहे हैं. 11वीं किश्त भी चली गई है. विपक्ष कहता है कि सिर्फ चुनाव की वजह से इस योजना में पैसा डाला जा रहा है, उसके बाद पैसा ट्रांसफर नहीं होगा. भाजपा की सरकार जबतक रहेगी, तबतक यह योजना चलती रहेगी.
निकाय चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण: महतारी वंदन योजना का दूसरा चरण यानी दोबारा पोर्टल खोलने की बात पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि चुनाव के बाद फिर से पोर्टल खोला जाएगा. मैं मानती हूं कि कुछ महिलाएं छूट गईं हैं. फिर से पोर्टल खुलेगा और जो पात्र महिलाएं हैं, वो आवेदन करेंगी तो उनको भी एक हजार रुपए इस योजना के तहत मिलेंगे.