महतारी वंदन योजना किसी भी हालत में नहीं होगी बंद, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान - Balrampur News
छत्तीसगढ़ सरकार में महिला बाल विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर पहुंचीं. सर्किट हाउस में ईटीवी भारत ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से महतारी वंदन योजना सहित कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान महतारी वंदन योजना के भविष्य को लेकर किए गए सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बड़ी बात कही है.
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का बड़ा बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर : प्रदेश सरकार की महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बलरामपुर पहुंचीं. बलरामपुर जिले में विकास कार्यों को लेकर ईटीवी भारत ने मंत्री राजवाड़े से एक्सक्लूसिव बातचीत. मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने महतारी वंदन योजना सहित कुपोषण में कमी लाने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है.
महतारी वंदन योजना निरंतर चलेगी (ETV Bharat Chhattisgarh)
"महतारी वंदन योजना निरंतर चलेगी": महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को मिल रही राशि आगे जारी रहेगी या फिर बंद हो जाएगी. इस सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, "यह बीजेपी की सरकार है, कांग्रेस की नहीं. कांग्रेस ने अपने पांच साल की सरकार में बहुत सारे वादे किए, लेकिन उन वादों को पूरा नहीं किया. उसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस दोबारा सत्ता में नहीं आ सकी.
"भारतीय जनता पार्टी के घोषणापत्र में जो था, वह पूरा हो रहा है. हमने वादा किया था कि हर एक महिला को महीने में एक हजार रुपए देंगे. हमारी सरकार ने प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए देकर उनकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया है. यह योजना बंद नहीं होगी, निरंतर चलेगी. जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, लाभ मिलता रहेगा. महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है." - लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री, छत्तीसगढ़
बच्चों को कुपोषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास जारी : छत्तीसगढ़ सहित आदिवासी जनजाति बाहुल्य सरगुजा संभाग में कुपोषण में कमी लाने के लिए सरकार के प्रयासों के सवाल पर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, "कुपोषण दूर करने के लिए निरंतर हमारी सरकार के तरफ से प्रयास किया जा रहा है. कुपोषण दर में गिरावट भी आई है. रेडी-टू-ईट गर्म भोजन और पूरक पोषण आहार के माध्यम से बच्चों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. कुपोषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास कर रहे हैं."
बलरामपुर जिले की प्रभारी मंत्री होने के नाते लक्ष्मी राजवाड़े ने जिले के विकास को लेकर भरोसा दिया है कि आने वाले समय में प्रदेश सरकार अनेक विकास कार्य बलरामपुर जिले में करेगी. सरकार जिले में जिन क्षेत्रों में संभावनाएं हैं, उन क्षेत्रों में विकास कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है.