छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिलाओं को सशक्त बनाएगी महतारी वंदन योजना, कोरिया में महिलाओं की उमड़ी भीड़ - बैकुंठपुर विकासखंड

Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ में सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरु की है.इस योजना के तहत प्रदेश के हर जिले में फॉर्म भराए जा रहे हैं.कोरिया जिले में भी योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह है.

Mahtari Vandan Yojana
महिलाओं को सशक्त बनाएगी महतारी वंदन योजना

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 6:30 PM IST

कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना लाई है.इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक तौर मजबूत बनाना है. सरकार का मानना है कि इस योजना से महिलाओं की कई जरूरतें पूरी होंगी.खासकर वो महिलाएं जिनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है.ये पैसे महिलाएं खुद के पोषण,स्वास्थ्य और दूसरी चीजों पर खर्च कर सकेंगी. इसलिए आर्थिक स्वावलंबन, सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना लाई गई है.इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी.

जिला प्रशासन महिलाओं का जमा करवा रहा फॉर्म :जिला प्रशासन कोरिया महतारी वंदन योजना को लेकर काफी एक्टिव है. बड़ी संख्या में महिलाओं का फॉर्म जमा करवाया जा रहा है. महतारी वंदन योजना के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन जमा करने का आग्रह किया जा रहा है. इस वजह से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है.

अब तक कितने फॉर्म हुए जमा :विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 55 हजार 660 आवेदन प्राप्त हो हुए हैं. जिसमें बैकुंठपुर विकासखंड के अंतर्गत 40 हजार 184 और सोनहत विकासखण्ड के तहत 15 हजार 476 आवेदन प्राप्त मिले हैं. इस तरह 31 हजार 255 आवेदन अपलोड किए जा चुके हैं. स्वावलम्बी बनाने के लिए विवाहित महिलाओं को हर माह राज्य सरकार की तरफ से एक हजार रूपए मिलेंगे. इस तरह साल में मिलने वाले 12 हजार रूपए सरकार स्वास्थ्य, पोषण और बच्चों की शिक्षा पर खर्च कर सकेंगी.

किन दस्तावेजों की है आवश्यकता ? :हितग्राहियों को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक खाते में दर्ज मोबाइल नंबर, व्यक्तिगत बैंक खाता, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,राशन कार्ड का होना अनिवार्य है.महिला के स्वयं के बैंक खाते में आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय होना चाहिए.

किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद, किसान संगठनों ने किया है भारत बंद का ऐलान
बलौदाबाजार में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई, 27 ट्रकें जब्त
लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दो पूर्व विधायकों ने थामा भाजपा का दमन

ABOUT THE AUTHOR

...view details