कोरिया : छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन योजना लाई है.इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक तौर मजबूत बनाना है. सरकार का मानना है कि इस योजना से महिलाओं की कई जरूरतें पूरी होंगी.खासकर वो महिलाएं जिनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है.ये पैसे महिलाएं खुद के पोषण,स्वास्थ्य और दूसरी चीजों पर खर्च कर सकेंगी. इसलिए आर्थिक स्वावलंबन, सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योजना लाई गई है.इस योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर माह एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता मिलेगी.
जिला प्रशासन महिलाओं का जमा करवा रहा फॉर्म :जिला प्रशासन कोरिया महतारी वंदन योजना को लेकर काफी एक्टिव है. बड़ी संख्या में महिलाओं का फॉर्म जमा करवाया जा रहा है. महतारी वंदन योजना के लिए पात्र महिलाओं से आवेदन जमा करने का आग्रह किया जा रहा है. इस वजह से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रही है.