लखनऊ/महोबाःउत्तर प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी में जाने वाले लोगों ने अलग-अलग कीर्तिमान बनाए हैं. जौनपुर जिले के माधव पट्टी गांव ने देश को 50 से अधिक प्रशासनिक अफसर दिए हैं. वहीं, अब महोबा का एक ही परिवार 4 लोग IAS अफसर हैं. इनमें से दो सदस्य तो अलग-अलग राज्यों के मुख्य सचिव बन चुके हैं. वहीं, हाल ही में इस परिवार की बहू झारखंड की मुख्य सचिव बनाई गई हैं. जबकि चौथे सदस्य के भी मुख्य सचिव बनने की जल्द उम्मीद है.
जानकारी के मुताबिक, मलकपुरा मोहल्ले के रहने वाले सेवानिवृत शिक्षक गया प्रसाद तिवारी के बेटे IAS राजेंद्र कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश और IAS देवेंद्र कुमार तिवारी झारखंड के मुख्य सचिव रह चुके हैं. वहीं, अब उनकी पुत्रवधू IAS अलका तिवारी को झारखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. अलका तिवारी देवेंद्र तिवारी की पत्नी हैं, जो 1986 बैच के IAS अधिकारी हैं. देवेंद्र तिवारी अब रिटायर हो चुके हैं. वहीं, इस फैमली के तीसरे बेटे और चौथे सदस्य IAS धीरेन्द्र कुमार तिवारी वर्तमान में पंजाब कैडर में अपर मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं. जिनके भी जल्द ही मुख्य सचिव बनने की उम्मीद है.
पिता हैं रिटायर शिक्षकःरिटायर शिक्षक गया प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनके बड़े बेटे देवेंद्र पहले झारखंड में मुख्य सचिव थे. इसके बाद बाद चुनाव आयुक्त नियुक्त हो गए थे. अभी भी चुनाव आयुक्त पद पर हैं. वहीं, बड़ी बहू अलका तिवारी केंद्र सरकार में सचिव थीं, जिन्हें अब झारखंड का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है. दूसरे बेटे राजेंद्र पहले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव थे, जिन्हें अब केंद्र सरकार ने मार्गदर्शक के रूप में नियुक्त किया है. जबकि छोटा बेटा धीरेंद्र कुमार तिवारी पंजाब में अपर मुख्य सचिव हैं.