राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रणजी मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले महिपाल लोमरोर पहले राजस्थानी खिलाड़ी बने, कार्तिक ने भी डेब्यू मैच में जड़ा शतक - RANJI MATCH IN DEHRADUN

देहरादून में खेले जा रहे राजस्थान और उत्तराखंड के बीच रणजी मुकाबले में राजस्थान के महिपाल लोमरोर ने तिहरा शतक जड़कर इतिहास रचा.

ranji match  in dehradun
रणजी मैच में तिहरा शतक जड़ने वाले महिपाल लोमरोर (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 5:28 PM IST

जयपुर:देहरादून में खेले जा रहे राजस्थान और उत्तराखंड के बीच रणजी मुकाबले में राजस्थान के महिपाल लोमरोर ने तिहरा शतक जड़ दिया. रणजी मुकाबले में यह इतिहास बनाने वाले महिपाल पहले राजस्थानी खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले आकाश चौपड़ा ने राजस्थान की ओर से क्रिकेट खेलते हुए रणजी मैच में तिहरा शतक जड़ा था, लेकिन आकाश चौपड़ा राजस्थान के रहने वाले नहीं थे. वे प्रोफेशनल क्रिकेट राजस्थान के लिए खेलते थे.

देहरादून में खेले जा रहे इस मुकाबले में महिपाल ने 360 गेंद पर 300 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 13 छक्के शामिल है. इसके अलावा अपने डेब्यू मैच में कार्तिक शर्मा ने भी शानदार शतक जड़ा और उन्होंने मैच 115 गेंद पर 113 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल थे.

पढ़ें: भरतपुर के कार्तिक शर्मा का कमाल, रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में जड़ा शतक

विशाल स्कोर बनाया:उत्तराखंड के खिलाफ राजस्थान ने रणजी मुकाबले में विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. टॉस जीतकर उत्तराखंड ने पहले राजस्थान को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 660 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया, जिसमें महिपाल ने तिहरा शतक जड़ा. कार्तिक शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में शतक ठोका. बताया जा रहा है कि रणजी इतिहास में राजस्थान का एक पारी में यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल में इन टीमों से जुड़े राजस्थान के इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने राजस्थान की ओर से कई रणजी मुकाबले खेले हैं. इसके अलावा आईपीएल में भी महिपाल दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की ओर से मुकाबले खेल चुके हैं. इसके साथ ही वर्ष 2016 में आयोजित हुए अंदर-19 वर्ल्ड कप में भी महिपाल भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details