पटना: बिहार के समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी के बागी तेवर ने NDA की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जदयू का एक खेमा महेश्वर हजारी से नाराज है. समस्तीपुर में नीतीश कुमार ने भी जनसभा में महेश्वर हजारी का नाम लिए बिना इशारों में चेतावनी दे दी थी. इन सब के बाद भी महेश्वर हजारी अपने बेटे सनी हजारी के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. खुलकर भले ही सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव प्रचार की कमान उन्हीं के हाथ में है.
पार्टी कर सकती है कार्रवाईः नीतीश कुमार के नजदीकी एमएलसी संजय गांधी का कहना है कि महेश्वर हजारी यदि बागी तेवर अपनाते हैं तो उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई भी कर सकती है. लेकिन राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महेश्वर हजारी के बेटे चुनाव जीत जाते हैं तो उनका कद बढ़ भी सकता है. महेश्वर हजारी को भी यह पता जरूर होगा कि उनका जो कदम है पार्टी के अंदर उनके लिए मुश्किलें बढ़ा सकती है. राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा चल रही है कि नीतीश कुमार और जदयू कमजोर हुआ है. इसलिए महेश्वर हजारी के खुलकर अपने बेटे के पक्ष में काम करने के बाद भी जदयू की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है.
समस्तीपुर की लड़ाई बनी दिलचस्प: समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में चुनाव होना है. जदयू कोटे के मंत्री महेश्वरी हजारी के बेटे सनी हजारी को कांग्रेस से टिकट मिला है, तो वहीं जदयू के एक और मंत्री अशोक चौधरी की बेटी को लोजपा रामविलास से टिकट मिला है. भले ही दोनों उम्मीदवार का जदयू से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन लड़ाई एनडीए वर्सेस महागठबंधन है. उसी में पेच फंस रहा है. क्योंकि महेश्वर हजारी अपने बेटे के लिए एनडीए से बागी तेवर अपना लिया है. खुलकर भले ही कोई बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन सनी हजारी के चुनाव प्रचार की पूरी कमान महेश्वर हजारी के पास है. महेश्वर कई दिनों से समस्तीपुर में ही डेरा डाले हुए हैं.
नीतीश के खिलाफ नहीं जाएंगेः जदयू कोटे के मंत्री महेश्वर हजारी ने ईटीवी भारत संवाददाता से फोन पर बात करते हुए कहा कि "नीतीश कुमार के खिलाफ हम नहीं जाएंगे. नीतीश कुमार को जो करना है करें, हम उनके साथ ही रहेंगे." बता दें कि महेश्वर हजारी को जदयू ने स्टार प्रचारकों की सूची में पांचवा स्थान दिया है. मधेपुरा का प्रभारी भी बनाया था, लेकिन वो समस्तीपुर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. दूसरी तरफ अशोक चौधरी भी नीतीश कुमार के नजदीकी माने जाते हैं. समस्तीपुर में अपनी बेटी के लिए वो भी डेरा डाले हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार कर चुके हैं. दरभंगा में प्रधानमंत्री के साथ अशोक चौधरी की बेटी ने मंच शेयर किया था.
"यदि महेश्वर हजारी एनडीए के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हैं, तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इसके संकेत दिए हैं."- संजय गांधी, जदयू एमएलसी
कमजोर हुआ है जदयूः राजनीतिक विश्लेषक सुनील पांडे का कहना है महेश्वर हजारी ने जब बेटे के चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है तो उन्हें भी पता है कि आगे क्या कुछ हो सकता है. दूसरी तरफ अशोक चौधरी भी मजबूत नेता हैं. नीतीश कुमार के चहते भी हैं. यदि महेश्वर हजारी के बेटे चुनाव जीत जाते हैं तो महेश्वर हजारी का कद और बड़ा हो जाएगा. यदि उनका बेटा हार जाता है तो आई गई बात हो जाएगी. सुनील पांडे का कहना है कि जदयू में कोई मंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ इस तरह का फैसला पहले नहीं ले सकता था. यह साफ है कि नीतीश कुमार और जदयू कमजोर हुआ है. इसलिए महेश्वर हजारी के खुलकर अपने बेटे के पक्ष में काम करने के बाद भी जदयू की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. चुनाव के बाद देख लेने की बात कही जा रही है.
पार्टी से नाराज हैं महेश्वर हजारीःराजनीतिक सूत्रों के अनुसार महेश्वर हजारी, नीतीश कुमार से पहले से नाराज हैं. 2020 में सरकार बनने के बाद उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था, जबकि अशोक चौधरी को मंत्री बना दिया गया था. बाद में विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया, उससे खुश नहीं थे. इस बार जो मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ तो महेश्वर हजारी ने नीतीश कुमार से मिलकर अपनी नाराजगी जतायी. इसलिए नीतीश कुमार ने महेश्वर हजारी को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया. हालांकि, जो विभाग मिला उससे महेश्वर हजारी अभी भी खुश नहीं हैं.