ETV Bharat / state

हर शनिवार सभी थानाध्यक्ष और CO को करना होगा यह काम, देखें लिस्ट - PUBLIC HEARING

पटना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष और सीओ को नई जिम्मेदारी दी गयी है. इसको लेकर पटना डीएम ने निर्देश जारी किया है.

पटना में बैठक करते डीएम-एसएसपी व अन्य पदाधिकारी
पटना में बैठक करते डीएम-एसएसपी व अन्य पदाधिकारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 22, 2024, 8:27 AM IST

पटनाः बिहार में लगातार जमीन विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा प्लान तैयार किया गया है. गुरुवार को आयोजित मीटिंग में डीएम और एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष और सीओ को नई जिम्मेदारी दी है. पटना जिलाधिकारी ने जमीनी विवाद का निपटारा करने के लिए हर शनिवार को पीड़ितों के फरियाद सुनने का निर्देश दिया गया है.

समीक्षा बैठक में फैसलाः भूमि विवाद निराकरण तथा विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में साफ तौर से कहा गया है कि भूमि विवाद का कोई भी मामला विधि-व्यवस्था की समस्या में परिवर्तित न हो इसे सुनिश्चित करें. हर शनिवार को अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी का भूमि विवाद निराकरण संबंधी संयुक्त बैठक का हर हाल में आयोजन सुनिश्चित होगा. इन बैठकों की कार्यवाहियों को भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

इन बातों का रखें ध्यानः डीएम ने कहा कि भूमि विवाद की प्रकृति के गंभीर मामलों को भूमि विवाद पंजी में रजिस्टर करना होगा. सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन एवं अनुश्रवण करें. भू-माफियाओं, शराब माफियाओं तथा बालू-माफियाओं के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि लोक शिकायतों का केवल निष्पादन पर्याप्त नहीं है. इसमें पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता और जनता की संतुष्टि अनिवार्य है.

अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाईः सभी स्टेक होल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय एवं सुदृढ़ संवाद कायम रखें. किसी भी ईंट-भट्ठा का अवैध ढंग से संचालन न हो. ईंट सत्र 2023-24 में शून्य रॉयल्टी भुगतान करने वाले 43 ईंट-भट्ठेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी को इन सभी 43 ईंट-भट्ठेदारों की सूची थानावार, अंचलवार एवं अनुमंडलवार तैयार कर संबंधित थानेदारों, अंचल अधिकारियों तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः बंद हो सकते हैं पटना के 138 कोचिंग संस्थान, निबंधन के लिए अयोग्य घोषित, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद DM की सख्ती

पटनाः बिहार में लगातार जमीन विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह के द्वारा प्लान तैयार किया गया है. गुरुवार को आयोजित मीटिंग में डीएम और एसएसपी ने जिले के सभी थानाध्यक्ष और सीओ को नई जिम्मेदारी दी है. पटना जिलाधिकारी ने जमीनी विवाद का निपटारा करने के लिए हर शनिवार को पीड़ितों के फरियाद सुनने का निर्देश दिया गया है.

समीक्षा बैठक में फैसलाः भूमि विवाद निराकरण तथा विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में साफ तौर से कहा गया है कि भूमि विवाद का कोई भी मामला विधि-व्यवस्था की समस्या में परिवर्तित न हो इसे सुनिश्चित करें. हर शनिवार को अंचल अधिकारी तथा थाना प्रभारी का भूमि विवाद निराकरण संबंधी संयुक्त बैठक का हर हाल में आयोजन सुनिश्चित होगा. इन बैठकों की कार्यवाहियों को भू-समाधान पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

इन बातों का रखें ध्यानः डीएम ने कहा कि भूमि विवाद की प्रकृति के गंभीर मामलों को भूमि विवाद पंजी में रजिस्टर करना होगा. सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन एवं अनुश्रवण करें. भू-माफियाओं, शराब माफियाओं तथा बालू-माफियाओं के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करें. डीएम ने कहा कि लोक शिकायतों का केवल निष्पादन पर्याप्त नहीं है. इसमें पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता और जनता की संतुष्टि अनिवार्य है.

अवैध ईंट भट्ठा के खिलाफ कार्रवाईः सभी स्टेक होल्डर्स के बीच सार्थक समन्वय एवं सुदृढ़ संवाद कायम रखें. किसी भी ईंट-भट्ठा का अवैध ढंग से संचालन न हो. ईंट सत्र 2023-24 में शून्य रॉयल्टी भुगतान करने वाले 43 ईंट-भट्ठेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. नीलाम पत्र वाद दायर करने की कार्रवाई की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी को इन सभी 43 ईंट-भट्ठेदारों की सूची थानावार, अंचलवार एवं अनुमंडलवार तैयार कर संबंधित थानेदारों, अंचल अधिकारियों तथा अनुमंडल पदाधिकारियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ेंः बंद हो सकते हैं पटना के 138 कोचिंग संस्थान, निबंधन के लिए अयोग्य घोषित, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद DM की सख्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.