खरगोन:प्रयागराज महाकुंभ में अपनी नीली आंखों के लिए फेमस हुई मध्य प्रदेश महेश्वर जिले की रहने वाली 17 वर्षीय मोनालिसा भोसले सुर्खियों में बनी हुई है. मोनालिसा अब बॉलीवुड में अपना हुनर दिखाने जा रही है. जिसकी तैयारियां मोनालिसा ने शुरू कर दी है. मोनालिसा मायानगरी मुंबई के लिए रवाना हो गई है. जहां फिल्म निर्देशक खुद मोनालिसा को एक्टिंग की क्लाेस दे रहे हैं.
मुंबई-कोलकाता में एक्टिंग की क्लासेस
नीली आंखों वाली मोनालिसा महेश्वर थाना प्रभारी जगदीश गोयल से मुलाकात करने के बाद मुंबई के लिए रवाना हुई. जहां वह मुंबई में फिल्म की तैयारियों में जुटी है. फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा खुद उसे एक्टिंग की क्लासेस दे रहे हैं. मोनालिसा के साथ पिता जय भौसले और चचेरी बहन रूपन्न भी मुंबई गए. बताया जा रहा है कि मोनालिसा को मुंबई और कोलकाता में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके बाद वह फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी. फिल्म में दिग्गज कलाकार अनुपम खेर, दीपक तिजोरी, मुकेश तिवारी और अमित राव जैसे प्रतिष्ठित कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह कहानी एक बेटी के संघर्ष की है. जो अपने पिता के लिए लड़ती है.