ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांच दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आए थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में काफी मस्ती की. महेंद्र सिंह धोनी के डांस का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो जमकर डांस कर रहे है. वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश के पास का बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों महेंद्र सिंह धोनी ऋषिकेश से करीब 35 किलोमीटर दूर श्रीनगर रोड पर एक होटल में पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पत्नी साक्षी और परिवार के अन्य सदस्य भी थे. महेंद्र सिंह धोनी परिवार के साथ निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी के साथ गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके. यह पूरा कार्यक्रम गोपनीय रूप से रखा गया. मीडिया को भी इसकी भनक नहीं लगने दी गई. हालांकि उनके दिल्ली लौटने के बाद ये वीडियो सामने आया है.