वाराणसी/ लखनऊ/ रामपुर/ संभल/ महराजगंज:चुनाव आते ही नेताओं का बयानबाजी भी तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नेता और प्रदेश सरकार में शामिल मंत्री लगातार इंडिया गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं. और यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा भी कर रहे हैं.
वाराणसी:केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडेय ने वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. केजरीवाल की गिरफ्तारी सहित दिल्ली की आप सरकार पर बोलते हुए उन्होंने केजरीवाल को नीला सियार बताया है. और कहा कि, पंचतंत्र की कहानी की तरह इस नीले सियार पर ईडी का पानी पड़ते ही इसका रंग उतर गया है.केजरीवाल जैसा भ्रष्ट मुख्यमंत्री ना हुआ है ना होगा.
रामपुर:रामपुर के बिलासपुर तहसील में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष और पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत रहे हैं. रामपुर का नाम आज आतंक के लिए नहीं जाना जाता है बल्कि रामपुर का नाम आज डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है. ब्रजेश पाठक ने कहा समाजवादी पार्टी जीरो सीट पाने वाली है. उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. वह रसातल की तरफ जाने वाले हैं.
संभल:संभल में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने भ्रष्ट नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए. गुलाब देवी ने विपक्ष के नेताओं पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि, सारे चोर एक साथ इकट्ठे हो गए हैं. यह सभी लोग भ्रष्टाचार करने के साथ घुड़की भी देते हैं. जिले के चंदौसी स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में मंत्री गुलाब देवी ने ये बातें कही. उन्होने कहा कि सारे चोर एक साथ इकट्ठा हो गए हैं और यही चोर भ्रष्टाचार हटाओ की बात करते हैं. लेकिन खुद भ्रष्टाचार में फंसे हुए हैं.
महराजगंज: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में कहा कि, आजकल देश में विपक्षी पार्टियों की ओर से भ्रष्टाचार को मैडल की तरह पेश करने का फैशन चल पड़ा है. उनका भ्रष्टाचार ही उनका शिष्टाचार बन गया है. हम सभी ने रामलीला मैदान में भ्रष्टाचार के भाई चारा का डेली सोप देखा. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री कहते हैं कि भ्रष्टाचार हटाओ मगर इंडिया गठबंधन के नेता कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ.समाजवादी पार्टी अपने मूल मंत्र को ही भूल गई. अब वह समाजवाद नहीं परिवारवाद के रास्ते पर चल रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के लिए देश की 140 करोड़ जनता उनका परिवार है. और मोदी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिस जिस ने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, यह मोदी की गारंटी है.
लखनऊ: लोकसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े नेता जहां जनता को आकर्षित करेंगे. वहीं महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह प्रदेश के सभी पौने दो लाख बूथ के अध्यक्षों से संपर्क करेंगे. जिसको लेकर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अलग-अलग बूथ सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है. इस तरह से बीजेपी का बूथ मैनेजमेंट मजबूत होगा. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि, बीजेपी के चुनाव अभियान में हमारा बूथ प्रबंधन नंबर एक पर है. हम इस बार भी इसी अभियान में लगे हुए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रत्येक बूथ पर 370 नए वोट जोड़ने का लक्ष्य हमारा है. प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर बोले- मोदी मतलब, मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन - Lok Sabha Election