महावीर मंदिर न्यास समिति की बैठक:महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों की आज बैठक बुलाई गई. 29 दिसंबर को महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही इस बात की चर्चा थी कि अब इस ट्रस्ट का सचिव कौन होगा? आज की बैठक में आचार्य किशोर कुणाल के निधन को लेकर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. जल्द ही महावीर मंदिर ट्रस्ट की अगली बैठक होगी जिसमें सचिव के नाम तय किए जाएंगे.
तत्काल संचालन के लिए 2 सदस्य अधिकृत:नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर शिवाकांत झा से ईटीवी भारत में बातचीत की, उन्होंने जानकारी दी कि महावीर मंदिर न्यास समिति के सदस्यों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस ट्रस्ट के तत्काल संचालन की जिम्मेवारी ट्रस्ट के सदस्य पूर्व मुख्य सचिव बीएस दुबे एवं लेफ्टिनेंट जनरल ए के चौधरी को देने पर सहमति बनी है. यह लोग तब तक ट्रस्ट के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे जब तक ट्रस्ट के सचिव पद पर किसी की नियुक्ति नहीं होती है.
शोक प्रस्ताव पारित:प्रो शिवाकांत झा ने बताया कि आचार्य किशोर कुणाल के निधन को लेकर महावीर मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने शोक प्रस्ताव पारित किया. शोक प्रस्ताव के माध्यम से आचार्य किशोर कुणाल के द्वारा महावीर मंदिर ट्रस्ट में दिए गए योगदान को याद किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि आचार्य किशोर कुणाल के श्राद्धकर्म के बाद फिर से ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें स्वर्गीय किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल या उनकी पत्नी अनीता कुणाल को इस समिति में शामिल किए जाने पर भी चर्चा हो सकती है. हालांकि, किसे कमेटी में रखना है या नहीं रखना है, यह कमेटी की बैठक में ही तय होगा.