छिंदवाड़ा:2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 155वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. वैसे तो दुनिया भर में गांधीजी की अलग-अलग छाप है लेकिन मध्य प्रदेश के लिए गांधी जी बहुत अहम हैं. वे जहां भी गए वो जगह तारीख में दर्ज हो गई. ये दिन आज भी बापू की यादों को ताजा करते रहते हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है छिंदवाड़ा की जहां पर बापू को मिला बेशकीमती गिफ्ट आज भी मौजूद है.
गांधी तस्वीर वाली पानदान ट्रे की थी गिफ्ट
छुआछूत के विरोध में गांधी जी देश के कोने-कोने में जाकर इसे मिटाने के लिए मेहनत कर रहे थे, उसी दौरान वे दूसरी बार 29 नवंबर 1933 को छिंदवाड़ा पहुंचे थे. उस दौरान बुधवारी बाजार में बापू ने छितिया बाई नाम की एक महिला के बाड़े में एक जनसभा की थी. इस जनसभा के दौरान महात्मा गांधी को चाहने वाले अनजान व्यक्ति ने गांधी जी को उनकी तस्वीर उकेरी हुई एक चांदी की पानदान ट्रे गिफ्ट की थी. महात्मा गांधी के लिए चांदी, सोना और पैसे मायने नहीं रखते थे, उन्हें तो देश को आजादी दिलाना और छुआछूत को मिटाने का जूनून सवार था. उन्होंने सोचा कि इस पानदान ट्रे को रखने से बेहतर है कि इसे बेचकर कुछ पैसे मिल जाएंगे जो आंदोलन में काम आएंगे. इसके बाद उन्होंने छिंदवाड़ा के हिंदूवादी नेता गोविंद राम त्रिवेदी को 501 रुपये में इसे बेच दिया था. जिस परिवार ने उसे खरीदा था वो आज भी उसे बतौर स्मृति सहेज कर रखे हुए है.
नीलामी में चांदी की ट्रे की नहीं लगी सही बोली
गांधी जी के लिए इस पानदान ट्रे का कोई उपयोग नहीं था. उन्होंने छिंदवाड़ा के फव्वारा चौक में पानदान नीलाम करने के लिए रखा था ताकि उससे मिले पैसे को आंदोलन में लगा सकें. उस दौर में पानदान ट्रे की कीमत महज 11 रुपये लगी थी जो बहुत कम थी. गांधी जी ने पानदान ट्रे को नीलाम करने से मना कर दिया था.