छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग भिलाई में निकलेगी बाबा की भव्य बारात, हजारों श्रद्धालु उमड़ने की संभावना - MAHASHIVRATRI 2025

भिलाई के सुपेला मार्केट में बोल बम सेवा और कल्याण समिति ने महादेव की बारात का कार्ड वितरण किया.

BABA KI BARAT in Durg Bhilai
दुर्ग भिलाई में शिव बारात (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 9:54 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 11:07 PM IST

दुर्ग :छत्तीसगढ़ की ट्विनसिटी दुर्ग भिलाई में पिछले 16 सालों से महाशिवरात्रि के अवसर पर बोल बम की बारात भव्य रूप से निकाली जाती है. इस बार बाबा की बारात में श्रद्धालुओं की और भी ज्यादा भीड़ उमड़ेने की संभावना है. लोगों में महादेव की बारात को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग हैं. इसलिए बोल बम सेवा और कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह और उनकी टीम डोर-टू-डोर बाबा की बारात का कार्ड बांटने पहुंच रहे हैं.

सुपेला में बांटे गए आमंत्रण पत्र : गुरुवार को बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग इलाकों में आमंत्रण कार्ड बांटना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में आज सुपेला मार्केट में राहगीरों और सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बाबा की बारात का आमंत्रण दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बाबा की बारात में इस बार छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल होंगे.

भिलाई में निकलेगी भव्य बाबा की बारात (ETV Bharat Chhattisgarh)

पूरे प्रदेश में 31 हजार कार्ड वितरित किए जाएंगे और आयोजन को भव्य बनाने के लिए समिति के सभी सदस्य पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं. यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करेगा : दया सिंह, अध्यक्ष, बोल बम सेवा और कल्याण समिति

कई राज्यों के कलाकार देंगे प्रस्तुति : दया सिंह ने कहा 23 फरवरी को संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम जोन-2 दुर्गा मंदिर मैदान में आयोजित होगा. शाम 7 बजे से शहनाज अख्तर अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगी. इसके बाद आंध्रप्रदेश से श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुती होगी. इसके बाद श्री महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल विशेष प्रस्तुती देंगे. केरल से हनुमान भगवान का विशाल रुप, 2 लोगों द्वारा हंश पक्षी नृत्य डांस, जबलपुर से ग्यारह विशाल झांकीयां, भोले बाबा के दुल्हे के रुप में दर्शन, समुन्द्र मंथन करते हुए देव दानव, शिव भगवान, बूढ़ा नृत्य दल प्रस्तुति देंगे.

प्रदेश के कई जिलों में आएगी झांकियां : छत्तीसगढ़ प्रदेश के कई जिलों से 21 झांकियां शामिल होंगे, जिसमें 4000 से ज्यादा लोग राम रावण, विभीषण, भुत, पिशाच, राक्षस गण बनकर "बाबा की बारात" में नाचते गाते मनमोहक झांकी पेश करेंगे. भजन सम्राट दूकालु यादव की संगीतमय प्रस्तुती देंगे. बस्तर का कोया नृत्य की 40 लोगों के टीम की भी प्रस्तुति, प्रकाश वैष्णव आर्ट राजनांदगांव व चिखली से भोलेनाथ के विषपान करते हुए मनमोहक झांकी, कृष्ण नरकासुर वध झांकी, पताल लोक में नाग लोक का मनमोहक दृश्य, नरसिंग अवतार की विशाल झांकियां, राम दरबार, कृष्णलीला, गणेश जी द्वारा शुभ लाभ का जन्मदिवस मनाते हुए झांकी, बस्तर की भव्य मनमोहक झांकी प्रस्तुत की जाएगी.

सड़क हादसा: स्कूटी सवार युवक ट्रक के नीचे आया, मौके पर मौत
छत्तीसगढ़ बजट 2025 की तैयारी, जानिए डिटेल्स
बर्थडे पार्टी में बुलाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, एफआईआर दर्ज, आरोपी फरार
Last Updated : Feb 13, 2025, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details