पटना:भगवान शिव के भक्त पूरे साल महाशिवरात्रि का इंतजार करते हैं. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च के दिन मनाई जाएगी. भगवान भोलेनाथ के लिए कहा जाता है कि वह अति भोले हैं. वह भक्त के नाममात्र प्रयासों से ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए तो उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. फूलों का बाजार गुलजार हो गया है. राजधानी पटना के फूल मंडी में हावड़ा से व्यापारी फूल मांगा रखे हैं. शिवरात्रि को लेकर लगभग 80 लाख से ज्यादा की फूल बिक्री होने का अनुमान है.
पटना में फूलों का बाजार गुलजार: शुक्रवार को शिव भक्त मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे और भगवान को फूल माला अर्पित करेंगे. महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही राजधानी के फूल मंडियों में हावड़ा के मदार फूल से लेकर स्थानीय किसानों द्वारा लाए गए गेंदा,कमल, गुलाब, बेलपत्र और धतूरा की बिक्री खूब हो रही है.
80 लाख रुपये के फूल की बिक्री का अनुमान:फूल व्यवसायी रमेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि "राजधानी पटना के फूल मंडी से बिहार के विभिन्न जिलों के फूल व्यापारी खरीदारी करने आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस दौरान करीब 80 लाख रुपये के फूल और मालाओं की बिक्री होने का अनुमान है. फूलों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. हम हावड़ा से फूल मांगा रखे हैं."इसकी बिक्री अच्छी हो रही है.
3 सौ से लेकर 5 हजार तक बिक रहा माला: बता दें कि राजधानी के फूल बाजार में गेंदा का फूल 300 रुपये प्रति सैकड़ा तो गुलाब की माला 5000 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. वहीं गुलदाउदी की माला 2500 से 3000 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. गेंदा की माला भी 200 से 300 रुपये सैकड़ा बिक रहा है.