बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में महाशिवरात्रि पर महका फूल का बाजार, भक्त 80 लाख रुपये के फूलों की माला भोलेनाथ पर चढ़ाएंगे - पटना में फूलों का बाजार गुलजार

Mahashivratri 2024: शिवरात्रि को लेकर राजधानी पटना का फूल मंडियों में हावड़ा के मदार फूल से लेकर स्थानीय किसानों द्वारा लाए गए कई प्रकार के फूल के साथ ही बेलपत्र व धतूरा आदि की बिक्री में तेजी है. कारोबार काफी बेहतर नजर आया. इस बार भगवान भोले नाथ पर करीब 80 से 90 लाख से ज्यादा की फुल बिक्री होगी.

महाशिवरात्रि 2024
महाशिवरात्रि 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 7, 2024, 5:55 PM IST

महाशिवरात्रि पर फूल का बाजार

पटना:भगवान शिव के भक्त पूरे साल महाशिवरात्रि का इंतजार करते हैं. इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च के दिन मनाई जाएगी. भगवान भोलेनाथ के लिए कहा जाता है कि वह अति भोले हैं. वह भक्त के नाममात्र प्रयासों से ही प्रसन्न हो जाते हैं. इसलिए तो उन्हें भोलेनाथ कहा जाता है. फूलों का बाजार गुलजार हो गया है. राजधानी पटना के फूल मंडी में हावड़ा से व्यापारी फूल मांगा रखे हैं. शिवरात्रि को लेकर लगभग 80 लाख से ज्यादा की फूल बिक्री होने का अनुमान है.

पटना में फूलों का बाजार गुलजार: शुक्रवार को शिव भक्त मंदिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करेंगे और भगवान को फूल माला अर्पित करेंगे. महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही राजधानी के फूल मंडियों में हावड़ा के मदार फूल से लेकर स्थानीय किसानों द्वारा लाए गए गेंदा,कमल, गुलाब, बेलपत्र और धतूरा की बिक्री खूब हो रही है.

बेलपत्र और धतूरा की बिक्री

80 लाख रुपये के फूल की बिक्री का अनुमान:फूल व्यवसायी रमेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि "राजधानी पटना के फूल मंडी से बिहार के विभिन्न जिलों के फूल व्यापारी खरीदारी करने आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक इस दौरान करीब 80 लाख रुपये के फूल और मालाओं की बिक्री होने का अनुमान है. फूलों के दाम में बढ़ोतरी हुई है. हम हावड़ा से फूल मांगा रखे हैं."इसकी बिक्री अच्छी हो रही है.

पटना में फूलों का बाजार गुलजार

3 सौ से लेकर 5 हजार तक बिक रहा माला: बता दें कि राजधानी के फूल बाजार में गेंदा का फूल 300 रुपये प्रति सैकड़ा तो गुलाब की माला 5000 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. वहीं गुलदाउदी की माला 2500 से 3000 रुपये सैकड़ा बिक रहा है. गेंदा की माला भी 200 से 300 रुपये सैकड़ा बिक रहा है.

हावड़ा के फूलों की डिमांड:वहीं महिला दुकानदार ने कहा कि हावड़ा के फूलोंं की हमेशा डिमांड में रहता है. बिहार में किसान गेंदा गुलाब और कमल फूल लेकर मंडी में पहुंचते हैं. इसलिए कोलकाता से फूल खरीद कर ले जा रहे है. फूलों का डिमांड प्रतिदिन होता है, लेकिन पर्व त्यौहार के मौके पर इसका डिमांड बढ़ जाता है. इसलिए हम लोग पहले से ऑर्डर देकर फूल ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

महाशिवरात्रि पर थारू महोत्सव शुरू, यहां भगवान शिव को चढ़ता है भुजा, आलू-बैगन का चोखा

राजधानी में महाशिवरात्रि पर निकाली जाएंगी कोलकाता-रायपुर की झांकियां, विधायक संजीव चौरसिया ने लिया तैयारियों का जायजा

महाशिवरात्रि को लेकर दुल्हन की तरह सजाया गया खाजपुरा शिव मंदिर, यहां पहुंचते हैं राज्यपाल और CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details