राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जन्मभूमि का अपना महत्व है, 500 साल बाद भव्य मंदिर बना है : श्रीश्री रविशंकर

अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर मंगलवार को जोधपुर दौरे पर रहे. महासत्संग में उन्होंने कहा कि राम तो हमारे दिल में रहते हैं इसलिए जो भीतर रमता है वही राम है, लेकिन जन्म स्थान का बड़ा महत्व रहा है. कितने लोगों ने बलिदान दिया तब जाकर भारत की अस्मिता का यह मंदिर बना है.

अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर
अध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 23, 2024, 10:11 PM IST

'500 साल बाद भव्य मंदिर बना है'

जोधपुर.आर्ट ऑफ लिविंग जोधपुर की ओर से आयोजित महासत्संग में श्री श्री रविशंकर ने अध्यात्म के साथ समाज और राष्ट्र सेवा करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके बिना कमजोर हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि अध्यात्म से ईशवरीय ऊर्जा मिलती है, इसके लिए गुरु की शरण में जाना होगा. उन्होंने कहा कि हमेशा ध्यान करते रहे तो इससे आपकी इच्छा शक्ति पूर्ण होने की संभावना होती है. महासत्संग में उन्होंने राम ध्यान भी मौजूद लोगों से करवाया.

13 साल बाद जोधपुर आए आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भव्य बना है. मैं सीधे अयोध्या से यहां आ रहा हूं. पूरे देश की जनता की आस पूरी हुई है. बहुत सुंदर तरीके से बनाया गया है. अभी मंदिर का निर्माण भी चल रहा है. देश भर का योगदान रहा है मंदिर बनने में. 500 साल के बाद मंदिर बना है. राम तो हमारे दिल में रहते हैं इसलिए जो भीतर रमता है वही राम है. लेकिन जन्म स्थान का बड़ा महत्व रहा है. कितने लोगों ने बलिदान दिया तब जाकर भारत की अस्मिता का यह मंदिर बना है. श्रीश्री ने कहा कि हमारी सनातनी परंपरा है कि सबको साथ लेकर चले, इसलिए मंदिर बना तो उनको भी जमीन दी, जिससे उनको यह प्रतीत नहीं हो कि उनसे जमीन छीन ली गई है.

पढ़ें: रामलला के दर्शन के लिए कैलाश और सिमरन की अनूठी यात्रा, स्केटिंग कर पहुंचेंगे अयोध्या

कम करें सोशल मीडिया का उपयोग :सोशल मीडिया से डिस्ट्रेक्शन पर उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के उपयोग को नियंत्रित करना चाहिए, क्योंकि यह सभी जगह व्याप्त है. ऐसे में नियंत्रण से ही इस पर काबू पाया जा सकता है. जब इसकी शुरुआत हुई थी तो बहुत ज्यादा लोगों का अधिक जुड़ाव था, अब कम हो रहा है, लेकिन बच्चों द्वारा इसके उपयोग पर नजर रखते हुए लगातर समय में कमी करें, उपयोग का समय भी निश्चित करें.

राम मंदिर निर्माण का श्रेय दिया पीएम को:जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि पांच सौ साल में जितने राम भक्तों ने अपने प्राण दिए उनकी आत्मा प्रसन्न हुई है. उन्होंने कहा की राममंदिर भव्य बना है , अभी जाने की जल्दी नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details