महासमुंद में रेलवे ट्रैक पर मिला दो भाइयों का शव, आत्महत्या है या हत्या, सस्पेंस बरकरार - Mahasamund Crime News - MAHASAMUND CRIME NEWS
महासमुंद के इमली भाटा कैनाल रेलवे ट्रैक में दो भाइयों का शव मिला है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है किया दोनों ने आत्महत्या किया है या दुर्घटना हुई है. पुलिस केस दर्ज कर मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है.
महासमुंद : जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. दो सगे भाइयों का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर महासमुंद सिटी कोतवाली थाना और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर आत्महत्या की वजह जानने में जुट गई है.
रेलवे ट्रैक पर मिली दोनों भाइयों की लाश : महासमुंद एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया, "वार्ड नंबर 11 नयापारा निवासी सुनील यादव (35 साल) कैटरिंग का काम करता था. उसका छोटा भाई आकाश यादव (22 साल) राजमिस्त्री का काम करता था. कल रात खाना खाने के बाद दोनों भाई अपने घर से घूमने निकले थे, लेकिन रात भर दोनों घर नहीं लौटे. तभी सुबह रेलवे से जानकारी मिली कि इमली भाटा कैनाल रेलवे ट्रैक के पास दो लोगों की लाश मिली है. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है."
"यह पहली नजर में आत्महत्या या दुर्घटना लग रही है. दोनों भाइयों में मृतक सुनील की पत्नी कुछ दिन पहले बिना बताए कहीं चली गई थी, जिसकी वजह से वह डिप्रेशन में था. बाकी आगे जांच पड़ताल में पता चलेगा कि असलियत क्या है. - अजय शंकर त्रिपाठी, एसडीओपी, महासमुंद
खाना खाकर टहलने निकले थे दोनों भाई : मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. मृतक की मां लक्ष्मी यादव ने बताया, "दोनों रात में खाना खाकर घूम कर आ रहे हैं बोलकर निकले थे. सुबह पता चला कि दोनों की लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी हुई है. घर में कोई विवाद भी नहीं हुआ था, फिर अचानक से क्या हुआ. कुछ समझ नहीं आ रहा."
महासमुंद पुलिस जांच में जुटी : महासमुंद कोतवाली थाना और रेलवे पुलिस ने दोनों भाइयों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. घरवाले भी किसी से रंजीश या विवाद नहीं होने की बात बता रहे हैं. ऐसे में दोनों की मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार कर रही है. पुलिस इस केस की बारिकी से जांच कर रही है.