छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद पुलिस की कामयाबी, सड़क हादसे घटे, गांजा और गौ तस्करी पर लगाम, साइबर ठगी पर अंकुश - MAHASAMUND POLICE CRIME RECORD

महासमुंद पुलिस ने साल 2024 में मिली सफलता के आंकड़े पेश किए.

MAHASAMUND POLICE
महासमुंद पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 1:14 PM IST

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस कांफ्रेंस हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने मीडिया को कानून व्यवस्था पर मिली कामयाबी की अहम जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि महासमुंद पुलिस ने साल 2024 में जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं.

महासमुंद पुलिस की कामयाबी:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय ने बताया कि महासमुंद जिले में 2024 में अपराधों के निराकरण में 88.82 प्रतिशत सफलता हासिल हुई. सड़क दुर्घटनाओं में 13.72 प्रतिशत की कमी आई है और मृतकों की संख्या में 27.93 प्रतिशत की गिरावट आई है.

महासमुंद पुलिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

अवैध गांजा तस्करी पर लगाम: महासमुंद जिले में लूट की घटनाओं में 100 प्रतिशत सफलता मिली है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. ओडिशा से लगती सीमा पर अवैध गांजा तस्करी को रोकने के लिए एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का गठन किया गया. इस विशेष अभियान में 126 केस दर्ज किए गए, जिसमें 228 आरोपी गिरफ्तार किए गए.

अपराधियों पर कसी नकेल: महासमुंद जिले में साल 2024 में 6 हजार किलो गांजा, 4 हजार किलो डोडा अफीम और बड़ी मात्रा में नशे की गोलियां बरामद की गईं. 24 हत्या के मामलों में से 22 का समाधान किया गया. गुंडा तत्वों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें 72 गुंडा तत्वों के खिलाफ केस दर्ज किए गए और 6 आरोपियों को जिला बदर किया गया.

साल 2024 में विशेष अभियान: साइबर ठगी और गौ तस्करी के मामलों पर भी महासमुंद पुलिस ने साल 2024 में बड़ी कार्रवाई की है. 115 दिन के भीतर विशेष अभियान चलाकर 203 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलाया है.

भखारा शराब दुकान में लूट और मारपीट, धमतरी पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
प्रेमिका से बातचीत करने से रोका, प्रेमी ने बुजुर्ग ससुर को उतारा मौत के घाट
लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू कराने के आरोप में DSP गुरशेर संधू बर्खास्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details