छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद लोकसभा सीट पर डेढ़ दशक से बीजेपी का कब्जा, क्या इस बार पंजा कमल को देगा मात ? - MAHASAMUND LOK SABHA SEAT PROFILE

Mahasamund Lok Sabha Seat profile: महासमुंद लोकसभा सीट बीते तीन बार से बीजेपी के खाते में है. यहां साल 2009 से बीजेपी के उम्मीदवार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. इस बार यहां बीजेपी ने महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने साहू वोट बैंक में सेंध लगाने के ख्याल से ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है.

Mahasamund Lok Sabha Seat
महासमुंद लोकसभा सीट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 17, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 7:43 PM IST

महासमुंद:महासमुंद लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ की सबसे पुरानी लोकसभा सीट है. इस क्षेत्र में कभी कांग्रेस का दबदबा था. लेकिन बीते डेढ़ दशक से बीजेपी ने यहां पर कब्जा जमा रखा है, बीते तीन लोकसबा चुनाव में बीजेपी ने यहां पर लगातार जीत दर्ज की है. कांग्रेस इस सीट पर इस बार वापसी करने की कोशिश करेगी. महासमुंद से इस बार बीजेपी ने रुपकुमारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने ताम्रध्वज साहू को मैदान में उतारा है. रूपकुमारी चौधरी महासमुंद के बसना की रहने वाली हैं और वह यहां साल 2013 में विधायक भी रह चुकी हैं.

महासमुंद का सियासी इतिहास:महासमुंद को छत्तीसगढ़ की राजनीति का प्रमुख केंद्र माना जाता है. यहां से कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल सात बार सांसद रहे. श्यामा चरण शुक्ल और अजीत जोगी जैसे दिग्गज कांग्रेस नेता भी महासमुंद लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. लेकिन उसके बाद साल 1998 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चंदूलाल साहू ने कांग्रेस से ये सीट छीन ली. उसके बाद से बीजेपी यहां रेस में आ गई. हालांकि 1999 और 2004 में कांग्रेस की यहां पर जीत हुई. लेकिन उसके बाद से लगातार बीजेपी का इस सीट पर कब्जा है.

महासमुंद सीट का संसदीय इतिहास

  • 1952 में कांग्रेस के शिवदास डागा ने जीत दर्ज की.
  • 1962 में कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल सांसद बने.
  • 1967 में फिर कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल जीते.
  • 1971 में कांग्रेस के कृष्णा अग्रवाल की जीत मिली.
  • 1977 में बीएलडी के बृजलाल वर्मा को जीत मिली.
  • 1980 में कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल फिर सांसद बने.
  • 1984 में कांग्रेस से विद्याचरण शुक्ल चौथी बार सांसद बने.
  • 1989 में कांग्रेस से विद्याचरण शुक्ल पांचवी बास सांसद बने.
  • 1991 में कांग्रेस के पवन दीवान जीते.
  • 1996 में फिर कांग्रेस के पवन दीवान को जीत मिली.
  • 1998 में बीजेपी के चंद्रशेखर साहू जीते.
  • 1999 में कांग्रेस के श्यामा चरण शुक्ला की जीत हुई.
  • 2004 में कांग्रेस के अजीत जोगी की जीत हुई.
  • 2009 में बीजेपी के चंदूलाल साहू ने जीत दर्ज की.
  • 2014 में बीजेपी के चंदूलाल साहू ने दोबारा जीत दर्ज की.
  • 2019 में बीजेपी के चुन्नीलाल साहू ने जीत हासिल की.
महासमुंद सीट का संसदीय इतिहास

महासमुंद लोकसभा सीट में कितनी विधानसभा सीटें: महासमुंद लोकसभा सीट में कुल आठ विधानसभा सीटें हैं. जिसमें सरायपाली (एससी सीट), बसना, खल्लारी, महासमुंद, राजिम, बिंद्रानवागढ़, कुरुद और धमतरी की सीटें शामिल हैं. इन सबमें बिंद्रानवागढ़ (एसटी) विधानसभा सीटें हैं. इस सीट पर स्थानीयता और जातिवाद का मुद्दा हमेशा हावी रहता है. महासमुंद जिले में तीन नगर पालिका परिषद, तीन नगर पंचायत और पांच ब्लॉक मुख्यालय है.

बीते तीन लोकसभा में महासमुंद का मतदान प्रतिशत

  • 2009 लोकसभा चुनाव: 56.7 फीसदी मतदान
  • 2014 लोकसभा चुनाव: 74:61 फीसदी वोटिंग
  • 2019 लोकसभा चुनाव: 74:63 फीसदी मतदान
बीते तीन लोकसभा में महासमुंद का मतदान प्रतिशत

महासमुंद की भौगोलिक स्थिति विकास और इतिहास पर नजर: महासमुंद की बात करें तो यहां आद्यौगिक विकास ज्यादा नहीं है. रेलवे कनेक्टिविटी की वर्षों पुरानी मांग आज भी यहां अधूरी है. महासमुंद से सरायपाली होते हुए बरगढ़ तक रेलवे लाइन की वर्षों पुरानी मांग अब भी पूरी नहीं हो पाई है. उद्योगों की कमी से यह इलाका जूझ रहा है. यह क्षेत्र पवित्र महानदी के तट पर स्थित है. यह सोमवंशीय सम्राट द्वारा शासित दक्षिण कोसल की राजधानी थी. यहां के मंदिर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण लोगों को आकर्षित करते हैं.अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल सिरपुर और गंगरेल बांध इस इलाके की शोभा बढ़ाते हैं. माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर यहां मेला लगता है.

बस्तर लोकसभा सीट की जंग में कौन जीतेगा बाजी, बीजेपी ने की उम्मीदवार की घोषणा, कांग्रेस में मंथन जारी
राजनांदगांव लोकसभा सीट, सांसद संतोष पांडेय जीत पाएंगे जनता का भरोसा या भूपेश बघेल दिखाएंगे अपनी जादूगरी
सरगुजा लोकसभा सीट पर फिर खिलेगा कमल या कांग्रेस मारेगी बाजी, जानिए क्या कहती है चुनावी कुंडली
Last Updated : Mar 23, 2024, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details