छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद के स्वामी आत्मानंद स्कूल में फीस के नाम पर वसूली, नींद से जागे अधिकारी - Mahasamund Atmanand School

महासमुंद में स्वामी आत्मानंद स्कूल में फीस के नाम पर बच्चों से अवैध वसूली की जा रही है. इस पूरे मामले में जिला शिक्षा अधिकारी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 6, 2024, 7:45 PM IST

Swami Atmanand School Mahasamund
महासमुंद स्वामी आत्मानंद स्कूल (ETV Bharat)

महासमुंद में आत्मानंद स्कूल में अवैध फीस वसूली (ETV Bharat)

महासमुंद: जिले के स्वामी आत्मानन्द स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से अवैध तरीके से फीस की वसूली की जा रही है. मामले की जानकारी के बाद जहां एक ओर स्कूल की प्रिंसिपल ने सफाई के तौर पर कहा है कि पहले से ही ये वसूली प्रथा चलती आ रही है. वहीं, दूसरी ओर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

जानिए पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का है. यहां 9वीं से 12वीं में पढ़ने वाले हर स्टूडेंट्स से 740 से लेकर 780 रुपये तक का शुल्क स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से वसूला जा रहा है, जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चो को नि:शुल्क शिक्षा देने का प्रावधान है. यहां के स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत भी की. विरोध भी किया, हालांकि प्रिंसिपल ने डांटकर उनको चुप करा दिया. इसके बाद स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत की.

छात्रों से वसूला जा रहा फीस: यहां पढ़ने वाले स्टूडेंट ने बताया कि, "उसने 780 फीस लिया गया. पिछले साल भी 780 रुपया लिया गया था. इसके अलावा फन फेयर, शिक्षक दिवस के नाम पर भी पैसे वसूले जाते हैं, जबकि स्वामी आत्मानंद स्कूल में फीस लेने का नियम ही नहीं है.ये फीस यहां की प्रिंसिपल मधु सिरमौर द्वारा लिया जाता है. जब फीस के रसीद की मांग की जाती है तो आनाकानी किया जाता है. कहा जाता है कि स्कूल में करीब 400 बच्चे पढ़ते हैं. सभी से फीस के नाम पर ऐसे ही पैसे लिए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में प्रिंसिपल मधु सिरमौर ने पिछले प्राचार्य का हवाला देते हुए फीस लेने की बात कही.

शिक्षा विभाग के द्वारा जांच की रही है.जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. -मोहनराव सावंत, जिला शिक्षा अधिकारी, महासमुंद

बता दें कि महासमुंद के बागबाहरा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9 से 12 क्लास में लगभग 400 बच्चे पढ़ते हैं. इन सभी छात्रों से 740 लेकर 780 रुपए तक फीस की वसूली की जाती है. फीस लेने के बाद बच्चों को रसीद देने में आनाकानी किया जा रहा था. ताकि इस वसूली की जानकारी किसी को न हो. इसले अलावा 200 रुपये और वसूला जा रहा है. हालांकि इन वसूली का कोई रिकॉर्ड नहीं था. वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया है.

शिक्षा के मंदिर में बच्चों पर गिरा छत का प्लास्टर, पांच बच्चे हुए घायल - Jagdalpur school roof Plaster fell
महासमुंद में शिक्षकों की कमी झेल रहे शासकीय स्कूल में स्टूडेंट्स ने जड़ा ताला, जमकर किया विरोध प्रदर्शन - Lack of teachers in Mahasamund
सरस्वती साइकिल योजना से ड्रॉप आउट रेट में आई कमी, जानिए कैसे मिलेगा आपकी बेटी को इसका लाभ - Saraswati Cycle Yojana Rajnandgaon

ABOUT THE AUTHOR

...view details