भोपाल:चुनाव आयोग ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि इन दोनों राज्यों के साथ मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर पर भी उपचुनाव होंगे, लेकिन अब इन दोनों सीटों पर महाराष्ट्र और झारखंड राज्य के चुनाव के समय ही उपचुनाव होंगे. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर अब साल के अंत में चुनाव होंगे. चुनाव में देरी से दोनों ही पार्टियों को जरूर उपचुनाव की तैयारियों के लिए समय मिल गया है.
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए अभी इंतजार
उम्मीद जताई जा रही थी कि चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर और हरियाणा के साथ मध्य प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगा. मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट सहित देश की 47 सीटों पर पर फिलहाल उपचुनाव न कराने को लेकर चुनाव आयोगने मॉनसून को वजह बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में मॉनसून फिलहाल सक्रिय है. ऐसे में मौसम अनुकूल होते ही उपचुनाव कराया जाएगा. हालांकि आयोग ने कहा कि छह महीने की अवधि के दौरान चुनाव करा लिए जाएंगे.'
महाराष्ट्र और झारखंड के साथ होंगे एमपी में चुनाव
महाराष्ट्र में शिंदे गुट की शिवसेना और बीजेपी, एनसीपी गुट की सरकार का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. जबकि झारखंड में जेएमएम कांग्रेस सरकार का कार्यकाल अगले साल 4 जनवरी को खत्म हो जाएगा. माना जा रहा है कि इन दोनों राज्यों में अक्टूबर माह में चुनाव हो सकते हैं. मध्य प्रदेश की दोनों सीटों पर इन दो राज्यों के साथ ही उपचुनाव हो सकते हैं.
ऐसे खाली हुई हैं एमपी में यह सीटें
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का लगातार कब्जा रहा है. इस सीट से विधायक रामनिवास रावत चुनाव जीतते आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए और प्रदेश की मोहन सरकार में वन महकमा संभाल रहे हैं. विधानसभा से उनके इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है. माना जा रहा है कि बीजेपी इस सीट पर उपचुनाव में मंत्री रामनिवास रावत को ही चुनाव मैदान में उतार सकती है, जबकि कांग्रेस इस सीट को हथियाने के लिए मजबूत उम्मीदवार की तलाश कर रही है. कांग्रेस की नजर बीजेपी के असंतुष्टों पर भी है.