पुणे/जयपुर. प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त होने के साथ अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में जुट गए है. अपने दौरे के दूसरे दिन आज सीएम भजन लाल मुंबई, पुणे सहित आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों में प्रवासी राजस्थानियों के साथ सम्मेलन करेंगे, साथ ही भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने और प्रत्यशियों को विजय बनाने की अपील करेंगे.
आज के कार्यक्रम :मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के महाराष्ट्र दौरे का सिलसिला जारी रहेगा. आज (शुक्रवार) को उनका कार्यक्रम मुंबई, पुणे और अन्य विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित राजस्थानी समाज सम्मेलनों के रूप में होगा. सीएम शर्मा प्रवासी राजस्थानी समाज के साथ संवाद करेंगे और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की अपील करेंगे. उनके कार्यक्रम में मुंबई में राजस्थानी समाज सम्मेलन, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ लंच, और महाराष्ट्र के अन्य स्थानों पर चाय पे चर्चा जैसे आयोजनों का समावेश है.
पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम भजनलाल और अध्यक्ष मदन राठौड़ का दावा, सभी सातों सीटों पर खिलेगा कमल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पुणे में राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाअघाड़ी गठबंधन को 'ठगबंधन' करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने महाराष्ट्र की जनता को झूठ और लूट के अलावा कुछ नहीं दिया. शर्मा ने महाराष्ट्रवासियों से अपील की कि वे महायुति प्रत्याशी महेश किसनराव लांडगे को समर्थन दें और उन्हें विजयी बनाएं.
महाराष्ट्र में महायुति को जीत दिलाने की अपील : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुणे के भोसरी में आयोजित सम्मेलन में कहा कि महाअघाड़ी गठबंधन ने जनता को धोखा दिया है, और अब महाराष्ट्र को ऐसे 'ठगबंधन' की जरूरत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि यह पार्टी चुनाव के समय केवल अफवाहों का सहारा लेती है, जबकि उसने पिछले वर्षों में भ्रष्टाचार की नींव रखी है. शर्मा ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र की जनता इस बार कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को वोट की चोट से जवाब देगी.
पीएम मोदी की नेतृत्व क्षमता पर भरोसा जताया : सीएम शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया में एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है. उन्होंने मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं, सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद से निपटने और भारत के अंतरराष्ट्रीय सम्मान को बढ़ाने की दिशा में किए गए कार्यों का जिक्र किया.
पढ़ें: सीएम भजनलाल का कांग्रेस पर करारा हमला, कहा- राहुल गांधी अज्ञानी, देश की जनता से माफी मांगे
राजस्थानी समाज की भूमिका और गौरव : मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हर राजस्थानी के लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि है और वे हमेशा समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहते हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों ही स्वाभिमान की धरती हैं, जहां महान योद्धाओं जैसे महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल और छत्रपति शिवाजी महाराज ने जन्म लिया. उन्होंने प्रवासी राजस्थानी समाज के योगदान की भी सराहना की, जो राजस्थान की संस्कृति और विचारों को पूरे देश और दुनिया में जीवित रखे हुए हैं.
कांग्रेस पर निशाना :मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के शासन में युवाओं के साथ धोखा हुआ और गैंगस्टर्स का बोलबाला था. लेकिन हमारी सरकार ने आते ही पेपरलीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी गठित की और गैंगस्टर माफिया को खत्म करने के लिए एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स का गठन किया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी डबल इंजन सरकार ने राजस्थान में 11 महीने में ही संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं. शर्मा ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार के साथ विकास को नई दिशा मिलेगी और राज्य में नए आयाम स्थापित होंगे.