पंकज चौधरी के मंत्री पद का शपथ लेने पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. (VIDEO Credit; Etv Bharat) महाराजगंज :महराजगंज लोकसभा सीट से सातवीं बार चुनाव जीतने वाले पंकज चौधरी रविवार को मोदी 3.0 में दूसरी बार राज्यमंत्री बनाए गए. शपथ लेने के लिए जैसे ही शाम 7.43 बजे उनका नाम पुकारा गया वैसे ही कार्यकर्ता और समर्थक जश्न में डूब गए. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
20 नवंबर 1964 में गोरखपुर में जन्मे पंकज चौधरी के पिता भगौती प्रसाद चौधरी उद्योगपति थे. मां उज्ज्वल चौधरी महराजगंज जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं. परिवार में पत्नी भाग्यश्री चौधरी के अलावा पुत्र रोहन चौधरी, पुत्री श्रुति चौधरी, पुत्रवधु तान्या चौधरी व पौत्र अविराज हैं.
पुत्री श्रुति चौधरी का विवाह हो चुका है. 1989 में पंकज चौधरी नगर निगम गोरखपुर के पार्षद चुने गए. 1990 -91 तक नगर निगम गोरखपुर के महापौर रहे. 1990 में ही भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्य समिति सदस्य हुए. 10वीं लोकसभा में वर्ष 1991 में महराजगज संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.
पंकज चौधरी का राजनीतिक सफर. (PHOTO Credit; Etv Bharat) 11वीं और 12वीं लोकसभा में वर्ष 1996 व 1998 में सांसद चुने गए. 1999 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. साल 2004 में वह पुनः इसी सीट से निर्वाचित हुए. साल 2009 में कांग्रेस के स्व. हर्षवर्धन से हार मिली. 2014 से लगातार वह लोकसभा के सदस्य हैं. 17वीं लोकसभा में पंकज चौधरी पहली बार केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री बने थे.
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में भी उन्हें राज्यमंत्री बनाया गया है. कार्यकर्ताओं ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वह काफी खुश हैं. जिले के साथ ही यह पूरे देश के लिए गौरव की बात है. पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं. पंकज चौधरी ने जिले में काफी विकास कार्य कराए हैं. हमें उम्मीद है कि आगे भी वह इस सिलसिले को कायम रखेंगे.
यह भी पढ़ें :मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में बीएल वर्मा ने ली राज्यमंत्री की शपथ, जश्न में डूबे समर्थक, जानिए राजनीतिक सफर