महाराजगंज: 2024 के लोकसभा चुनाव में महाराजगंज लोकसभा सीटपर सीधी टक्कर है. एक तरफ NDA के बैनर तले बीजेपी के जनार्दन सिंह ने लगातार तीसरी जीत के लिए एड़ी-चोटी एक कर दिया है तो महागठबंधन की ओर से बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर अपने बेटे आकाश सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. सिग्रीवाल या आकाश कौन बनेगा महाराजगंज का 'महाराज' ? जानते हैं महाराजगंज लोकसभा सीट का इतिहास और ताजा सियासी समीकरण.
महाराजगंज सीट का इतिहासःदेश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के चुनाव लड़ने के बाद चर्चा में रहे इस लोकसभा सीट पर राजपूत प्रत्याशियों का ही सिक्का चलता है. चुनावी नतीजे भी इसकी गवाही देते हैं. चंद्रशेखर, रामबहादुर सिंह, प्रभुनाथ सिंह जैसे बड़े नामों ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है तो पिछले दो चुनावों से बीजेपी के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बाजी मारते आ रहे हैं.
NDA Vs INDI गठबंधन में मुकाबला:इस बार लोकसभा चुनाव में महाराजगंज सीट पर भी NDA और INDI गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. NDA की ओर से बीजेपी के मौजूदा सांसद जनार्दन सिग्रीवाल एक बार फिर मैदान में हैं तो महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के आकाश सिंह उन्हें चुनौती दे रहे हैं.
बाहुबली प्रभुनाथ सिंह का गढ़ था कभीः महाराजगंज लोकसभा सीट को कभी बाहुबली प्रभुनाथ सिंह का गढ़ माना जाता था.प्रभुनाथ सिंह ने यहां से 1998, 1999 और 2004 में यानी लगातार तीन बार जीत दर्ज की तो 2013 के उपचुनाव में भी जीतकर महाराजगंज से सबसे अधिक बार जीतने का रिकॉर्ड बनाया.
पिछले दो चुनावों से लहरा रहा है भगवाः पिछले दो चुनावों से महाराजगंज लोकसभा सीट पर भगवा लहरा रहा है. 2014 में बीजेपी के जनार्दन सिग्रीवाल ने प्रभुनाथ सिंह को हराकर उनका गढ़ छीना तो 2019 में प्रभुनाथ सिंह के पुत्र रणधीर सिंह को मात देकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस बार भी सिग्रीवाल बुलंद हौसलों के साथ महाराजगंज में ताल ठोक रहे हैं.
महाराजगंज लोकसभा सीटः 2009 से अब तकः इस सीट पर 2009 में हुए चुनाव में आरजेडी के उमाशंकर सिंह ने जेडीयू के प्रभुनाथ सिंह को हराकर जीत दर्ज की. हालांकि उमाशंकर सिंह के निधन के बाद 2013 में प्रभुनाथ सिंह ने इस सीट पर जीत हासिल कर फिर कब्जा कर लिया, लेकिन इस बार उनकी पार्टी बदल चुकी थी और आरजेडी कैंडिडेट के रूप में उन्होंने जेडीयू के पी के शाही को मात दी.
2014 में NDA से अलग हुआ जेडीयूः2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान जेडीयू और बीजेपी की राहें अलग-अलग थीं और महाराजगंज के नये महाराज बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जिन्होंने आरजेडी के टिकट पर खड़े प्रभुनाथ सिंह को मात दी. 2019 की बात करें तो इस बार जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने आरजेडी कैंडिडेट और प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को चुनावी समर में शिकस्त दी.
महाराजगंजः बिहार का दूसरा 'चित्तौड़गढ़': औरंगाबाद के बाद महाराजगंज को बिहार का दूसरा चित्तौड़गढ़ कहा जाता है. सिवान जिले में पड़नेवाले इस लोकसभा सीट में 6 विधानसभा सीट हैं. जिनमें सिवान जिले की 2 और सारण जिले की 4 विधानसभा सीटें शामिल हैं. जिनमें गोरियाकोठी और तरैया सीटों पर बीजेपी का कब्जा है जबकि एकमा और बनियापुर से आरजेडी के विधायक हैं. वहीं महाराजगंज विधानसभा सीट पर कांग्रेस और मांझी विधानसभा सीट पर सीपीएम का कब्जा है.
महाराजगंज में में जातिगत समीकरण :महाराजगंज में मतदाताओं की कुल संख्या 19 लाख 31 हजार 8 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 6 हजार 87 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 24 हजार 921 है.जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां सबसे अधिक राजपूत मतदाता हैं जिनकी संख्या करीब 4 लाख 38 हजार है
दूसरे नंबर पर हैं भूमिहार:महाराजगंज लोकसभा सीट पर भूमिहार मतदाताओं की संख्या भी 4 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा 2 लाख 75 हजार ब्राह्मण और करीब ढाई लाख यादव मतदाता हैं. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख 75 हजार है तो कुर्मी-कोइरी, एससी-एसटी और वैश्य मतदाता भी 3 लाख 90 हजार के पार हैं.