राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समरावता कांड को लेकर चौथ का बरवाड़ा में आयोजित हुई महापंचायत, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी - MAHAPANCHAYAT ON SAMRAVATA CASE

समरावता कांड को लेकर हुई महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि नरेश मीणा को इंसाफ नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

Mahapanchayat on Samravata Case
समरावता कांड को लेकर महापंचायत (ETV Bharat Tonk)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 9:24 PM IST

टोंक: जिले के समरावता गांव में विधानसभा उपचुनाव के दौरान हुई घटना के विरोध में रविवार को सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा स्थित मीणा धर्मशाला के पास किसान महासभा द्वारा सर्व समाज महापंचायत का आयोजन किया गया. महापंचायत में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल शामिल हुए. इस दौरान बड़ी संख्या में आए युवाओं ने साफ कहा कि यदि नरेश मीणा के साथ इंसाफ नहीं हुआ, तो जल्द ही राजस्थान में बड़ा आंदोलन किया जाएगा. जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

प्रहलाद गुंजल ने दिया इंकलाब का नारा (ETV Bharat Tonk)

कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे. अतिरिक्त पुलिस बल का जाप्ता पूरे कस्बे में तैनात रहा. इस दौरान दोपहर में महापंचायत शुरू हुई. जिसमें बड़ी संख्या में युवा नेताओं ने भी भाग लिया. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में नेता प्रहलाद गुंजल ने कहा कि जनता की मांग है कि 15 तारीख तक नरेश मीणा एवं उनके साथियों को इंसाफ दिया जाए, नहीं तो 17 तारीख से राजस्थान की सड़कों पर युवा वर्ग उतरने को मजबूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि समरावता में प्रशासन ने वह कार्य किया है, जो जलियांवाला बाग में भी नहीं हो पाया था. ऐसे में सरकार के प्रति सभी लोगों की नाराजगी है.

पढ़ें:समरावता कांड की ज्यूडिशियल इन्क्वायरी जरूरी, अधिकारी जांच करेगा तो कुछ सामने नहीं आएगा- पायलट

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री समरावता कांड को लेकर कुछ तो बोले और जो युवा जेलों में बंद हैं, उनकी और उनके परिवार की पीड़ा को समझें. गुंजल ने कहा कि सरकार या तो सुनती है नहीं, तो अब आर पार की लड़ाई होगी. इस अवसर पर पूर्व आईएएस टीकाराम मीणा ने चुनाव के दौरान अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन से की गई गलतियों के बारे में विस्तार से लोगों को बताया.

पढ़ें:SDM थप्पड़ कांड : हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच बनी सहमति, नुकसान की भरपाई भी करेगी सरकार

इसके साथ ही कार्यक्रम में पूर्व अधिकारी कैसी घुमरिया ने भी कहा कि जब तक इस मामले में इंसाफ नहीं मिलता तथा न्यायिक जांच नहीं हो जाती, तब तक पूरा समाज चैन की नींद नहीं सोएगा, लगातार आंदोलन जारी रहेगा. महापंचायत में कई जिलों से बड़े पदाधिकारी ने भाग लिया. कार्यक्रम में किसान सभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details