नई दिल्ली:भाई बहन का पावन त्योहार रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाएगा. इसको लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. यह पर्व श्रावण मास के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जो सोमवार को है. रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में राखी बांधने का एक अपना ही महत्व होता है. इस वर्ष रक्षाबंधन पर पूरे दिन राखी बांधने का मुहूर्त नहीं है. इस बार दोपहर के बाद मुहूर्त पड़ रहा है. इसी को लेकर दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत का कहना है कि सोमवार दोपहर 1:32 के बाद रक्षाबंधन बांधना शुभ होगा. क्योंकि सोमवार को 1:32 बजे तक भद्रा काल है. भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य सनातन मान्यता के अनुसार नहीं होता है.
महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि रक्षाबंधन का त्यौहार इस बार श्रावण पूर्णिमा 19 अगस्त दिन सोमवार को पड़ रहा है. इस दिन बहने अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधेगी और उन्हें अपनी रक्षा का दायित्व सौपेंगी. ताकि आवश्यकता पड़ने पर भाई उनकी रक्षा करे. इसी कामना के साथ बहनें अपने भाई की दीर्घायु और स्वस्थ रहने की प्रार्थना करती है. सोमवार के दिन भद्रा का काल 1:32 बजे तक है. इसलिए भद्रा काल में रक्षाबंधन का त्यौहार नहीं मनाया जाना चाहिए.