नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सड़क पर टहल रहे साढ़े तीन साल के मासूम को वैन ने कूचल दिया. इस घटना में मासूम बच्चे की मौके पर मौत हो गई. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा घर के बाहर टहल रहा है. लेकिन, जैसे ही सड़क पर दरवाजे के पास से वैन गुजरता है, बच्चा दौड़कर गाड़ी के नीचे आ जाता है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है.
दरअसल, घटना गाजियाबाद की वेव सिटी थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके की बताई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि घटना के दौरान सड़क पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं है. मासूम को कुचलने के बाद वैन आगे चला जाता है. इसके बाद दरवाजे पर खड़ा एक व्यक्ति दौड़ता हुआ बच्चे के पास जाता है और उसे उठाता है. गाजियाबाद में यह पहला वाक्या नहीं है, इससे पहले भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी ने सड़क पर खेल रहे बच्चे को कुचल दिया था.
"3 साल का बच्चा जो कि अपने घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान छोटा हाथी बच्चों को रौंदता हुआ निकल गया. बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई. बच्चों के परिवार की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. पुलिस को गाड़ी बरामद करते हुए चालक को हिरासत में लिया गया है. अभी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है."-लिपि नगायच, एसीपी वेव सिटी
जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी निवासी पिंटू गाजियाबाद के लाल कुआं इलाके के मंगल बाजार वाली गली में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते हैं. जब घटना हुई तो पिंटू काम से बाहर गए थे और पत्नी घर के अंदर मौजूद थी. वैन से टक्कर लगते ही बच्चा जमीन पर गिर गया और कई मीटर तक गाड़ी के नीचे फंसकर घिसट जाता है. फिलहाल, पुलिस ने वैन और ड्राइवर को हिरासत में लिया है. हालांकि अभी तक परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: