हरिद्वार:बड़ा उदासीन अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश और भाजपा कार्यकर्ता पेंटागन मॉल पहुंचे, जहां उन्होंने बांग्लादेश और रोहिंग्या मुसलमानों की कहानी पर बनी फिल्म 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' को देखा और फिल्म की सराहना की. फिल्म की कहानी पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के हालात को दर्शाती है कि कैसे बंगाल में रोहिंग्या मुसलमानों और बांग्लादेशियों की वजह से हिंदुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
हिंदुओं के हालात को दर्शाती है फिल्म की कहानी:बता दें कि फिल्म में तत्कालीन सरकार के कामकाज पर भी प्रकाश डालने का प्रयास किया गया है. सनोज मिश्रा द्वारा फिल्म का निर्देशन किया गया है. अर्शिन मेहता, यजुर मारवाह और रामेंद्र चक्रवर्ती समेत अन्य कलाकरों ने फिल्म में बेहतरीन काम किया है. फिल्म में सिनेमैटोग्राफी भी बहुत अच्छे तरीके से की गई है. कोलकाता हाईकोर्ट ने फिल्म के रिलीज का रास्ता साफ किया. फिल्म रिलीज होने के बाद काफी सुर्खियां भी बटोर रही है.