उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के पंडाल की डिजाइन को देखकर सीएम योगी हुए नाराज, बोले- पूरा कवर कर दिया, घुटन नहीं होगी क्या? - CM YOGI ADITYANATH IN PRAYAGRAJ

CM Yogi Adityanath in Prayagraj : प्रयागराज में गुरुवार को पीएम मोदी की जनसभा का पंडाल देख सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 5:57 PM IST

प्रयागराज :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे. प्रयागराज पुलिस लाइन से सीएम का काफिला सीधे गंगा, जमुना, सरस्वती के त्रिवेणी संगम तट पर पहुंचा. जहां पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंगा पूजा के लिए नदी में बनाए गए प्लेटफार्म का निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज (Video credit: ETV Bharat)

प्रयागराज में गुरुवार को पीएम मोदी की जनसभा का पंडाल देख सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हो गए. उन्होंने पूछा- अगर अंदर भीड़ बढ़ेगी, तो लोगों को घुटन नहीं होगी क्या? जवाब में अधिकारियों ने कहा कि सर हैंगर लंबा लगा है. गुरुवार को सीएम योगी ने प्रयागराज में पहुंचने के बाद कई कार्य स्थलों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिस प्लेटफॉर्म पर बैठकर पीएम मोदी मां गंगा की पूजा करेंगे उसका निरीक्षण किया.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतों और प्रधानमंत्री के बीच होने वाली वार्ता स्थल का भी निरीक्षण किया. जिसके बाद संगम तट से उनका काफिला किला घाट और सरस्वती कूप, अक्षयवट कॉरिडोर और लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहुंचा. इस दौरान वह पीएम की जनसभा स्थल पर बने मंच पर गए और वहां पर किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने मेले में स्थित जियो ट्यूब का किया निरीक्षण (Video credit: ETV Bharat)

मुख्यमंत्री ने जियो ट्यूब का किया निरीक्षण : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे. जिसको लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय अस्पताल का भी जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने जिओ ट्यूब का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए. जल निगम के मुख्य अभियंता संजय गुप्ता ने बताया कि योगी आदित्यनाथ ने निरीक्षण के दौरान इस जियो ट्यूब की काफी सराहना की है. उन्होंने बताया कि 22 नाले हैं. 7 लोकेशन पर यह जिओ ट्यूब कम कर रहा है. इसमें 6 सेंसर लगाए गए हैं, जो पानी की गुणवत्ता को बताएगा. पहले हम सीवर को इस ट्यूब में डालते हैं, उसके बाद इसका 90% ट्रीटमेंट करके इसको आगे प्रक्रिया में डाला जाता है, ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध और निर्मल गंगा मिल सके जियो ट्यूब आगामी जून तक कार्य करता रहेगा.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेला 2025; PM मोदी के दौरे से पहले आज CM योगी आएंगे प्रयागराज, कार्यक्रमों की तैयारी देखेंगे

यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ; ये हैं रुद्राक्ष वाले बाबा, सिर की पगड़ी से लेकर सदरी तक में धारण करते दो लाख रुद्राक्ष, ये है वजह

Last Updated : Dec 12, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details