मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैहर कलेक्टर के आदेश को जेब में रखकर घर में आराम फरमाते रहे 'साहब' - MAIHAR ADM NOTICE ISSUED

मैहर में भीषण जाम में व्यवस्था के लिए लगाई गई ड्यूटी को महिला विकास विभाग अधिकारी ने गंभीरता से नहीं लिया. अब कार्रवाई की तैयारी.

Maihar ADM notice issued
आदेश का पालन नहीं होने पर मैहर एडीएम ने जारी किया नोटिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 12:40 PM IST

मैहर: महाकुंभ के दौरान रीवा, सतना, कटनी में 3 दिन तक भीषण जाम लगा रहा. व्यवस्था बनाने में अफसर दिन-रात जुटे रहे. लेकिन कुछ ऐसे अफसर भी हैं, जो ड्यूटी लगने के बाद भी घर पर ही पड़े रहे. मैहर जिले में जबलपुर-कटनी की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को में रोका जा रहा था. श्रद्धालुओं की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने जारी किए. मैहर जिले के महिला बाल विकास अधिकारी की भी व्यवस्था बनाने में ड्यूटी लगाई गई. दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को मैहर जिले के सीमा क्षेत्र में रोका गया.

कलेक्टर के आदेश के बाद भी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे

इन श्रद्धालुओं की व्यवस्था बनाने के लिए जिले के आला अधिकारियों की ड्यूटी कलेक्टर द्वारा लगाई गई. महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बंगारे की ड्यूटी भी व्यवस्था को लेकर लगाई गई. कलेक्टर के आदेश के बाद भी महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बंगारे ड्यूटी स्थल पर नहीं पहुंचे. आदेश की अवहेलना करने पर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने नोटिस जारी किया है. नोटिस में तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गई है.

महिला बाल विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

इस मामले में मैहर के अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंहका कहना है "महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, जिसमें महिला बाल विकास अधिकारी राजेंद्र बंगारे को भी लगाया गया था, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं पहुंचे थे. आदेश की अवहेलना पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details