प्रयागराज: संगम नगरी में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को नैतिकता और सेवा भाव का पाठ पढ़ाया जा रहा है. महाकुम्भ मेला पुलिस लाइंस में बुधवार को इस ट्रेनिंग की शुरुआत कर दी गयी है, जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस वालों को सरलता, सहजता और सेवा भाव के साथ ड्यूटी करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
महाकुम्भ मेले 2025 में ड्यूटी की शुरुआत करने से पहले प्रदेश के अलग अलग जिलों से आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रयागराज में महाकुम्भ मेले में अलग अलग जिलों से 30 हजार से अधिक पुलिस वाले की ड्यूटी लगाई जा रही है. अलग अलग जिलों से आये हुए इन पुलिस वालों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है.
महाकुंभ मेले के परेड मैदान में अस्थायी पुलिस लाइंस का निर्माण करवाया जा रहा है. महाकुम्भ मेला पुलिस लाइंस के विशाल हॉल में पुलिस वालों को ट्रेनिंग देने का काम शुरू कर दिया गया है. महाकुम्भ एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि मेले में आने वाली फोर्स में से दस फीसदी को मेला क्षेत्र में बुला लिया गया है. उन्हें ड्यूटी पर लगाने से पहले सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जा रही है. लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को की जा जाएगी.