गोरखपुर :महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह से ही एक्टिव नजर आए. बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए. गोरखपुर प्रवास के चलते गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनिटरिंग करते नजर आए. टीवी स्क्रीन पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया. सीएम योगी के निर्देश पर समस्त आलाधिकारी भी मुस्तैद नजर आए और सुबह से ही उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया. इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी सुबह से वार रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे.
महाशिवरात्रि पर मुख्यमंत्री ने किया रुद्राभिषेक (Video credit: ETV Bharat) महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुम्भ 2025 का समापन होना है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया. गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी स्क्रीन पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनिटरिंग करते रहे. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं. वह टीवी पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे.
सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक (Photo credit: ETV Bharat) अधिकारियों को दिए निर्देश :सीएम मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह समस्त घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें. साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके. इसके बाद मुख्यमंत्री अपने गोरखपुर दौरे के दौरान होने वाले जनता दर्शन में भी आए हुए फरियादियों का हाल-चाल जाना. उनकी समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण के लिए मौके पर मौजूद जिलाधिकारी एसपी कमिश्नर को निर्देशित किया. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर स्थित निवास स्थान के प्रथम तल पर मुख्यमंत्री ने पुरोहितों की मौजूदगी में रुद्राभिषेक किया. उन्होंने भगवान भोलेनाथ के प्रति अपनी श्रद्धा जताई और लोकमंगल की कामना भी की.
सीएम योगी ने मानसरोवर मंदिर में किया दर्शन पूजन : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक पूजन और हवन किया. इसके बाद उन्होंने गोरखपुर के शिवालयों में भी दर्शन पूजन किया. बुधवार को वह प्राचीन मानसरोवर मंदिर पहुंचे, जहां भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर उन्होंने पुष्प और बेलपत्र अर्पित किया, उनकी आरती उतारी. मुख्यमंत्री का काफिला यहां आधे घंटे तक रुका. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा भोलेनाथ देवाधिदेव कल्याण के देवता हैं, जिनसे पूरी व्यवस्था चलती है. महाशिवरात्रि एक अनूठा पर्व है, जिसमें शिव भक्तों की श्रद्धा देखने लायक होती है. प्रदेश के सभी शिवालियों में आज अपार भीड़ बाबा भोलेनाथ की प्रति श्रद्धा के भाव को ही दर्शाती है.
यह भी पढ़ें : 'यूपी के हर मंडल में बनेगा विश्वविद्यालय'; सीएम योगी का एलान, बोले-केंद्र की तरह प्रदेश में भी बन रहे पंच तीर्थ - UP ASSEMBLY BUDGET SESSION 2025