मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचना अब और आसान, रुद्रसागर की तरफ से बना नया प्रवेश द्वार - MAHAKALESHWAR TEMPLE

महाकालेश्वर मंदिर पहुंचने के लिए सुगम रास्ते तैयार किए जा रहे हैं. इसी के तहत एक और प्रवेश द्वार रुद्र सागर से तैयार.

Mahakaleshwar temple
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचना अब और आसान (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 1:26 PM IST

उज्जैन :बाबा महाकाल के भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है. 15 फरवरी से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए एक और नया प्रवेश द्वार खुलने जा रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रुद्रसागर पर बनाए नए ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. इसका निर्माण 25 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इस ब्रिज के खुलने से श्रद्धालु शक्ति पथ से सीधे महाकाल मंदिर तक पहुंच सकेंगे, जिससे चारधाम मंदिर से आने वाले दर्शनार्थियों की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर कम हो जाएगी.

रुद्रसागर पर बना 200 मीटर लंबा ब्रिज

उज्जैन स्मार्ट सिटी कंपनी ने मई 2022 में इस ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया था. यह ब्रिज 200 मीटर लंबा और 7 मीटर चौड़ा है, जबकि मध्य में 19 मीटर चौड़ी जगह छोड़ी गई है. पहले इस ब्रिज को 2023 के अंत तक पूरा करने की योजना थी, लेकिन निर्माण में करीब डेढ़ साल की देरी हुई. अब यह पूरी तरह तैयार है और जल्द ही श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा.

उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (ETV BHARAT)

ब्रिज से मिलेगा लाइट एंड साउंड शो का आनंद

इस नए ब्रिज पर खड़े होकर भक्त जल्द ही शुरू होने वाले लेजर लाइट एंड साउंड शो का आनंद ले सकेंगे. 500 से अधिक श्रद्धालु एक साथ खड़े होकर भगवान शिव के प्राकट्य और उज्जयिनी की गौरवशाली गाथा को देख और सुन सकेंगे. वर्तमान में महाकाल मंदिर पहुंचने के लिए छह रास्ते हैं. इस ब्रिज के खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं को सातवां मार्ग मिल जाएगा, जिससे भीड़ नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी.

रुद्रसागर की तरफ से बना नया प्रवेश द्वार (ETV BHARAT)

महाशिवरात्रि पर ब्रिज रहेगा बंद

लोकार्पण के बाद यह मार्ग भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा, हालांकि 27 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर इसे बंद रखा जाएगा. कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के अनुसार महाशिवरात्रि पर भीड़ के कारण इस ब्रिज को बंद रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details