उज्जैन.सोमवार जन्माष्टमी के अवसर पर श्रावण-भाद्रपद मास की छठी सवारी का संयोग बना. इस दौरान महाकाल की छठी सवारी धूमधाम से निकाली गई. रजत पालकी में सवार होकर भगवान महाकालेश्वर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए भ्रमण पर निकले. इस दौरान भगवान महाकाल ने अपने भक्तों को छह स्वरूपों में दर्शन दिए.
सशस्त्र पुलिस बल ने दी सलामी
बाबा महाकाल की सवारी के दौरान महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी गई साथ ही पुलिस बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनजातीय कार्य दुर्गादास उईके और केंद्रीय राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास सावित्री ठाकुर ने बाबा महाकाल के दर्शन कर पालकी का पूजन किया.
कई स्वरूपों में दिए भक्तों को दर्शन
महाकाल की षष्ठम सवारी के दौरान भगवान ने पालकी में श्री चंद्रमौलेश्वर के रूप में, हाथी पर मनमहेश के रूप में, गरुड़ रथ पर शिव तांडव, नंदी रथ पर उमा-महेश रूप में दर्शन दिए. सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंची. यहां क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया गया.