पटना : कांग्रेस के पूर्व ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान से राजनीतिक हलचल मची हुई है. भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान को नस्लभेदी टिप्पणी करार दिया है. वहीं उनके बयान पर महागठबंधन नेताओं की चुप्पी को देश के लिए खतरनाक बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने सैम पित्रोदा के बयान पर बड़ा हमला बोला है.
"सैम पित्रोदा ने भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की. सैम पित्रोदा के बयान के इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं का मौन समर्थन है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सब चुप हैं. बस इस्तीफा ले लिया, क्या उनलोगों ने सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की."- रवि शंकर प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी, पटना साहिब
सांप्रदायिक सौहार्द का देश है भारतः रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सैम पित्रोदा राजीव गांधी और राहुल गांधी के सलाहकार रहे हैं. गांधी परिवार के सदस्य की तरह हैं और जिस तरीके का बयान उन्होंने दिया है उससे पूरा देश शर्मसार है. इसका जवाब कांग्रेस अभी तक क्यों नहीं दे रही है. पिछले 24 घंटे में कांग्रेस और कांग्रेस के नेता आखिर क्यों सैम के बयान पर चुप्पी साधे हुए हैं. उनको इसका जवाब देना पड़ेगा. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सांप्रदायिक सौहार्द का देश है, यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग रहते हैं.