बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सैम पित्रोदा के बयान पर महागठबंधन नेताओं की चुप्पी चिंताजनक'- रवि शंकर प्रसाद - uproar over Sam Pitroda statement - UPROAR OVER SAM PITRODA STATEMENT

कांग्रेस के पूर्व ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा अक्सर अपने बेवाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. कुछ दिन पहले ही सैम ने इन हेरिटेंस टैक्स को लेकर बयान दिया था. एनडीए ने इसे खूब भुनाया. अब सैम ने फिर एक बयान दिया है, भारत की विविधता को लेकर. लेकिन, कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जिसके बाद से भाजप उनके इस बयान को नस्लभेदी बता रही है. पटना में भाजपा नेता रविशंकर ने उनके इस बयान को लेकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है. पढ़ें, विस्तार से.

रवि शंकर प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी, पटना साहिब
रवि शंकर प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी, पटना साहिब (ETV Bharat.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 9, 2024, 3:35 PM IST

रवि शंकर प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी, पटना साहिब (ETV Bharat.)

पटना : कांग्रेस के पूर्व ओवरसीज अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान से राजनीतिक हलचल मची हुई है. भाजपा ने सैम पित्रोदा के बयान को नस्लभेदी टिप्पणी करार दिया है. वहीं उनके बयान पर महागठबंधन नेताओं की चुप्पी को देश के लिए खतरनाक बताया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने सैम पित्रोदा के बयान पर बड़ा हमला बोला है.

"सैम पित्रोदा ने भारत को लेकर नस्लीय टिप्पणी की. सैम पित्रोदा के बयान के इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं का मौन समर्थन है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सब चुप हैं. बस इस्तीफा ले लिया, क्या उनलोगों ने सैम पित्रोदा के बयान की निंदा की."- रवि शंकर प्रसाद, भाजपा प्रत्याशी, पटना साहिब

सांप्रदायिक सौहार्द का देश है भारतः रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सैम पित्रोदा राजीव गांधी और राहुल गांधी के सलाहकार रहे हैं. गांधी परिवार के सदस्य की तरह हैं और जिस तरीके का बयान उन्होंने दिया है उससे पूरा देश शर्मसार है. इसका जवाब कांग्रेस अभी तक क्यों नहीं दे रही है. पिछले 24 घंटे में कांग्रेस और कांग्रेस के नेता आखिर क्यों सैम के बयान पर चुप्पी साधे हुए हैं. उनको इसका जवाब देना पड़ेगा. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि भारत सांप्रदायिक सौहार्द का देश है, यहां सभी धर्म संप्रदाय के लोग रहते हैं.

क्या कहा था सैम पित्रोदा नेः अंग्रेज़ी अखबार को दिये इंटरव्यू में सैम ने कहा, "हम भारत जैसे विविधता से भरे देश को एकजुट रख सकते हैं, जहां पूर्व में रहने वाले लोग चाइनीज जैसे दिखते हैं, पश्चिम में रहने वाले अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में रहने वाले मेरे ख्याल से गोरे लोगों की तरह दिखते हैं, वहीं दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी जैसे लगते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता. हम सब भाई-बहन हैं."

इसे भी पढ़ेंः अमेरिका से 'साहबजादे' के 'अंकल' भारतीयों का रंग देखकर दे रहे गाली : पीएम मोदी - PM Modi South Indians Africans

इसे भी पढ़ेंः सैम पित्रोदा का इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, विवादित टिप्पणी पर हुआ था हंगामा - Sam Pitroda Resign

इसे भी पढ़ेंःसैम पित्रोदा के बयान पर फूटा कंगना रनौत का गुस्सा, एक्ट्रेस ने कांग्रेस नेता को कह डाला पक्षी - Kangana Ranaut

ABOUT THE AUTHOR

...view details