मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाभारत सीरियल के कृष्ण नीतीश भारद्वाज अपनी IAS पत्नी से प्रताड़ित, जानें क्या है पूरा मामला - nitish bhardwaj ias wife

Nitish Bhardwaj wife dispute : टीवी पर 90 के दशक में प्रसारित महाभारत में भगवान श्री कृष्ण का रोल निभाने वाली नीतीश भारद्वाज ने अपनी आईएएस पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. बता दें कि आईएएस पत्नी भोपाल में पदस्थ हैं.

Nitish Bhardwaj wife dispute
महाभारत सीरियल के कृष्ण नीतीश भारद्वाज अपनी IAS पत्नी से प्रताड़ित

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 3:36 PM IST

भोपाल।देश के जाने-माने रंगमंच कलाकार और महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले नीतीश भारद्वाज अपनी पत्नी से परेशान हैं. नीतीश भारद्वाज का अपनी आईएएस पत्नी स्मिता भारद्वाज से विवाद चल रहा है. अब नीतीश ने स्मिता के खिलाफ प्रताड़ित करने की शिकायत भोपाल पुलिस कमिश्नर से की है. उन्होंने अपनी पत्नी स्मिता भारद्वाज पर आरोप लगाया कि बच्चों से मिलने नहीं दे रही हैं. इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी ने एडीसीपी जोन तीन शालिनी दीक्षित को जांच सौंपी है.

भोपाल पुलिस कमिश्नर से की शिकायत

नीतीश भारद्वाज ने भोपाल पुलिस कमिश्नर को एक शिकायत की. इसमें कहा गया है कि उनकी पत्नी स्मिता भारद्वाज उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही हैं. शिकायत में ये भी कहा है कि पत्नी ने उनकी बच्चियों को अपहरण कर लिया है. वह उन्हें बच्चों से मिलने नहीं दे रही हैं. इस मामले में भोपाल पुलिस का कहना है कि जांच शुरू कर दी गई है. इस बारे में सभी तथ्यों का परीक्षण किया जा रहा है. गौरतलब है कि नीतीश की पत्नी आईएएस स्मिता भोपाल में वर्तमान में अपर मुख्य सचिव खाद्य के पद पर तैनात हैं.

ALSO READ:

पत्नी ने बेटियों से मिलने पर लगा दी पाबंदी

नीतीश ने शिकायत में बताया कि उन्हें जुड़वा बेटियां हुई थीं. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि पत्नी के गलत व्यवहार और आचरण के कारण वैवाहिक जीवन टूटने की कगार पर है. मुम्बई कोर्ट में दोनों का केस चल रहा है. कुछ सालों से उन्होंने बेटियों के साथ समय बिताना तो दूर, मिलने से भी इंकार कर दिया है. आरोप है कि वह बेटियों से न मिल सकें, इसलिए पत्नी द्वारा बार-बार बच्चियों का स्कूल बदला जाता है. इसके अलावा उनके सभी नंबरों को ब्लॉक कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details