दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें, जानें ट्रेनों की टाइमिंग - MAHA KUMBH MELA SPECIAL TRAINS

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत, उत्तर रेलवे ने की दिल्ली से चार महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें
रेलवे ने चलाई 4 स्पेशल ट्रेनें (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 16, 2025, 10:36 PM IST

नई दिल्ली: महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने भक्तों और यात्रियों की सुगम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की. उत्तर रेलवे ने बताया, "रेल यात्रियों की सुविधा और महाकुंभ मेले के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने चार महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान यात्रा करने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए चलाई जाएंगी.

महाकुंभ के लिए चलाई गई ये चार ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्या-04420 शाम सात बजे नई दिल्ली से खुलेगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली के रास्ते फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी.
  2. ट्रेन संख्या-04422 रात नौ बजे नई दिल्ली से चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली होते हुए फाफामऊ जंक्शन तक जाएगी.
  3. ट्रेन संख्या-04424 रात आठ बजे आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी और गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और रायबरेली के रास्ते फाफामऊ तक जाएगी.
  4. ट्रेन संख्या-04418 दोपहर बाद तीन बजे नई दिल्ली से खुलेगी और गाजियाबाद, चिपयाना बुज़ुर्ग, कानपुर, लखनऊ, फाफामऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए दरभंगा जंक्शन तक जाएगी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़:कुंभ में स्नान करने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में दिल्ली से लोग प्रयागराज जा रहे हैं. ऐसे यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. शनिवार और रविवार को अवकाश होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग कुंभ स्नान के लिए निकलते हैं. इसी कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं. घायलों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद ही रेलवे ने विशेष ट्रेनों की घोषणा की है.

दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई घटना के संबंध में दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी. डीसीपी रैंक के अधिकारी जांच दल का नेतृत्व कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस ने तत्काल छह अतिरिक्त कंपनियां मौके पर भेजी थी. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 14-15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हुई. महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई.

ये भी पढ़ें:

  1. New Delhi भगदड़ हादसे में सबसे ज्यादा 9 लोग बिहार के, दिल्ली के 8 और हरियाणा की एक महिला की भी गई जान
  2. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर बड़े नेताओं ने जताया शोक, जानिए किसने क्या कहा?
  3. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद ट्रेनें कैंसिल होने से परेशान हो रहे यात्री
  4. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 की मौत, मरने वालों में 10 महिलाएं-4 बच्चे शामिल; मुआवजे का ऐलान
  5. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की जांच के लिए 2 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित: रेलवे बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details